
IND vs SA 2nd ODI (Image Credit- Twitter X)
आज 2 दिसंबर, बुधवार को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा वनडे मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए 359 रनों का लक्ष्य रखा है।
तो वहीं, मेजबान भारतीय टीम को इस टारगेट तक पहुंचाने में अनुभवी बल्लेबाज व पूर्व कप्तान विराट कोहली और रुतुराज गायकवाड़ की शतकीय पारियों ने अहम भूमिका निभाई। कोहली का यह वनडे क्रिकेट में 53वां, जबकि गायकवाड़ का वनडे में पहला शतक था।
रोहित-गायकवाड़ की कमाल की साझेदारी
मैच की पहली पारी के बारे में आपको विस्तार से बताएं, तो साउथ अफ्रीका ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर कुल 358 रन बनाए।
इससे पहले टीम के लिए सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (22) और रोहित शर्मा (14) ने पहले विकेट के लिए 40 रन जोड़े, लेकिन दोनों स्टार्ट मिलने के बाद भी बड़ा स्कोर बनाने में असफल रहे।
लेकिन इसके बाद विराट कोहली (102 रन, 93 गेंद) और लंबे समय बाद इस सीरीज में वनडे क्रिकेट में वापसी कर रहे रुतुराज गायकवाड़ (105 रन, 83 गेंद) ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए तीसरे विकेट के लिए 195 रनों की साझेदारी कर, साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी की बखियां उधेड़ दी।
अंत में स्टैंड इन कप्तान केएल राहुल ने 43 गेंदों में 66* रनों की नाबाद पारी खेली, और टीम का स्कोर 350 के पार लगाया। साथ ही हरफनमौला रवींद्र जडेजा 24* रन बनाकर नाबाद रहे।
दूसरी ओर, साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी के बाजी के बारे में बात की जाए, तो मार्को यान्सेन को 2 और नांद्रे बर्गर व लुंगी एनगिडी को एक-एक विकेट मिला। देखने लायक बात होगी कि क्या साउथ अफ्रीका भारत से मिले इस मजूबत लक्ष्य का सकुशल पीछा कर पाती है या नहीं?
भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में जीत दर्ज करने के लिए साउथ अफ्रीका को बनाने होंगे 359 रन#INDvsSA #midinnings #odicricket pic.twitter.com/vbuTa9MlWl
— CricTracker Hindi (@ct_hindi) December 3, 2025
आखिर क्यों लिया IPL से संन्यास, आंद्रे रसेल ने खुद तोड़ी चुप्पी
IPL 2026 Auction: इन 5 ऑल-राउंडर्स पर बरसेगा जमकर पैसा, करोड़ों तक जा सकती है बोलियां
Ashes 2025-26: क्या मार्नस लाबुशेन ने पकड़ लिया है एशेज इतिहास का सर्वश्रेष्ठ कैच, देखें वायरल वीडियो
Ashes 2025-26: वसीम अकरम का टेस्ट रिकॉर्ड तोड़ने के बाद भी स्टार्क ने उन्हें बताया ‘सर्वश्रेष्ठ बाएं हाथ का तेज गेंदबाज’

