
Pat Cummins (Image Credit- Twitter X)
जारी एशेज सीरीज के बीच ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बता दें कि पीठ की इंजरी का सामना कर रहे कप्तान व अनुभवी तेज गेंदबाज पैट कमिंस, दूसरे पिंक बाॅल टेस्ट मैच के जरिए कंगारू टीम की प्लेइंग इलेवन में वापसी करने वाले हैं।
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच जारी एशेज सीरीज का दूसरा मुकाबला 4 दिसंबर से द गाबा, ब्रिसेबन में खेला जाएगा। बता दें कि कमिंस सितंबर से ही चोट से उबर रहे थे, जब उनकी पीठ की हड्डी में खिंचाव के कारण उन्हें पूरी एशेज सीरीज से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा था।
चयनकर्ताओं और मेडिकल स्टाफ की शुरुआती चिंताओं के कारण उनका खेलना अनिश्चित था, लेकिन इस तेज गेंदबाज ने अपनी रिकवरी में तेजी दिखाई है। इस वजह से वह एशेज सीरीज के दूसरे मुकाबले में खेलते हुए नजर आने वाले हैं। हाल में ही उन्होंने न्यू साउथ वेल्स के हेडक्वार्टर में अपनी पूरी क्षमता से गेंदबाजी की थी, जिसके बाद उन्हें मेडिकल स्टाफ ने मैच फिट घोषित किया।
एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
पैट कमिंस की एशेज सीरीज के दूसरे मुकाबले के लिए वापसी पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के हेड कोच ने कहा- “मुझे पता है कि वह (पैट कमिंस) सीरीज के दौरान किसी समय उपलब्ध होंगे। हमें अभी थोड़ा सा रिहैब करना है ताकि यह तय किया जा सके कि वह सीरीज में कहाँ खेल सकते हैं, लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि वह सीरीज में कुछ हिस्सा लेंगे।”
खैर, इस सीरीज के बारे में आपको जानकारी दें, तो अभी तक सिर्फ एक ही मुकाबला खेला गया है। पहले मुकाबले में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने मिचेल स्टार्क के कमाल के प्रदर्शन की वजह से 8 विकेट से जीत हासिल की थी, और सीरीज में 1-0 की बहुमूल्य बढ़त हासिल की।
तो वहीं, अब कंगारू टीम दूसरे मुकाबले के लिए और भी मजबूत नजर आ रही है, क्योंकि इस मुकाबले में स्टार्क के साथ कमिंस भी तेज गेंदबाजी को पैनापन देते हुए नजर आएंगे।
पंजाब किंग्स बनी दुनिया की सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली IPL टीम, आरसीबी को छोड़ा पीछे
IPL’s Clutch Players: टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने दबाव में किया शानदार प्रदर्शन
आईसीसी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमां पर ठोका जुर्माना, पढ़ें बड़ी खबर
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर

