
IND vs SA 2025: Rishabh Pant (image via getty)
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे टेस्ट के दूसरे दिन, पहली बार भारत के कप्तान ऋषभ पंत स्टार स्पिनर कुलदीप यादव से साफ तौर पर नाखुश दिखे। यह घटना इस अहम मुकाबले के दूसरे दिन साउथ अफ्रीका की पहली पारी के 88वें ओवर के दौरान हुई।
ऐसे कई मौके आए जब इंडियन टीम के कई सदस्य ओवर खत्म होने पर अपनी फील्डिंग पोजीशन पर जाने में थोड़ा ज्यादा समय ले रहे थे, जिससे बेवजह देरी हुई। इंडियन कप्तान ने अपनी यूनिट को यह मैसेज देने की पूरी कोशिश की, फिर भी इस खास बर्ताव में ज्यादा बदलाव नहीं आया।
पंत तब गुस्से में आ गए जब कुलदीप ने पारी का 18वां ओवर शुरू करने में बहुत ज्यादा देर कर दी। जिन्हें नहीं पता, उन्हें बता दें कि रिस्ट-स्पिनर को पहले भी इसी वजह से एक बार चेतावनी दी गई थी। अगर किसी बॉलर को एक पारी में तीन बार चेतावनी दी जाती है, तो फील्डिंग टीम पर पांच रन की पेनल्टी लगती है, जो साफ तौर पर पंत को पसंद नहीं आया।
“तीस सेकंड का टाइमर है। घर में खेल रहे हो क्या? जल्दी डाल एक बॉल। यार, कुलदीप दो-दो बार वॉर्निंग ले ली,” स्टंप माइक से कुलदीप ने कहा।
देखें वायरल वीडियो
What’s going to be a good score for #TeamIndia to chase in the 1st innings? 💬#CheteshwarPujara backs the batters to score big in Guwahati! 🏟#INDvSA 2nd Test, Day 2 LIVE NOW 👉 https://t.co/J8u4bmcZud pic.twitter.com/vGjwWPopSm
— Star Sports (@StarSportsIndia) November 23, 2025
जिन्हें नहीं पता, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने हाल ही में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 2025-27 साइकिल की शुरुआत के साथ एक स्टॉप-क्लॉक सिस्टम शुरू किया था। यह नियम पहले से ही व्हाइट-बॉल क्रिकेट में मौजूद था, लेकिन इसका दायरा टेस्ट तक बढ़ा दिया गया ताकि यह पक्का हो सके कि टीमें समय की पाबंदियों का गलत इस्तेमाल न करें।
निर्देश के अनुसार, फील्डिंग टीम को पिछला ओवर खत्म होने के 60 सेकंड के अंदर अगला ओवर शुरू करना होगा। अगर नियम का पालन नहीं किया जाता है, तो अंपायर फील्डिंग टीम के कप्तान को कुछ वॉर्निंग देंगे। एक इनिंग में तीसरी बार गलती करने पर बैटिंग टीम को पांच पेनल्टी रन दिए जाएंगे।
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी
बुमराह-मलिंगा नहीं, बल्कि इस गेंदबाज का सामना करने से डरते थे माइकल हसी, खुद किया बड़ा खुलासा
5 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

