Skip to main content

ताजा खबर

यूसुफ पठान ने असम के डिब्रूगढ़ में क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठान्स के 38वें केंद्र का शुभारंभ किया

Yusuf Pathan (Image credit Twitter - X)
Yusuf Pathan (Image credit Twitter – X)

क्रिकेट अकादमी ऑफ पठान (CAP) ने आज असम के डिब्रूगढ़ में अपने 38वें केंद्र की शुरुआत करते हुए, उत्तर पूर्व भारत में एक और बड़ा कदम बढ़ाया। यह नया केंद्र Sansys Smart School में खोला गया है और यह उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में CAP का दूसरा केंद्र है। इस पहल का उद्देश्य क्षेत्र के युवा क्रिकेटरों को विश्व-स्तरीय कोचिंग और सही मार्गदर्शन प्रदान करना है।

उद्घाटन समारोह में पूर्व भारतीय ऑलराउंडर और CAP के सह-संस्थापक यूसुफ पठान मौजूद रहे। उनकी उपस्थिति ने वहां मौजूद युवा खिलाड़ियों के उत्साह को कई गुना बढ़ा दिया। इस मौके पर यूसुफ पठान ने कहा- हमारा मकसद भारत को एक खेल-प्रेमी देश से खेल खेलने वाला देश बनाना है। यह नया केंद्र असम के युवा क्रिकेटरों के लिए एक मजबूत नींव तैयार करेगा, जहां उन्हें तकनीक, अनुशासन और सही प्रशिक्षण मिलेगा।

CAP अब तक 16,000 से अधिक खिलाड़ियों को प्रशिक्षित कर चुका है। साथ ही 475 से ज्यादा खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी, IPL और अन्य बड़े टूर्नामेंट्स में पहुंचाने में मदद की है। हाल ही में आयोजित विनू मांकड़ ट्रॉफी में भी CAP के तीन खिलाड़ियों ने U-19 राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व किया।

CAP के मैनेजिंग डायरेक्टर हरीत वासुदेव ने बताया कि अकादमी का मुख्य उद्देश्य देश के टियर-2 और टियर-3 शहरों की अनछुई प्रतिभाओं को आगे लाना है। डिब्रूगढ़ में केंद्र खोलकर CAP इस क्षेत्र में खेल सुविधाओं की कमी को दूर कर रहा है, ताकि हर प्रतिभाशाली खिलाड़ी को करियर बनाने का मौका मिल सके।

CAP ने आधुनिक तकनीक और स्कॉलरशिप के साथ नए केंद्रों की शुरुआत तेज की

उन्होंने आगे बताया कि यह नया केंद्र आधुनिक तकनीकों से सुसज्जित होगा, जिसमें स्टान्स बीम जैसी एडवांस टेक्नोलॉजी शामिल है, जो खिलाड़ियों को रियल-टाइम डेटा और परफॉर्मेंस एनालिसिस प्रदान करेगी।

CAP ने हाल ही में Ten X You स्पोर्ट्सवियर ब्रांड के साथ पार्टनरशिप की है, जिसके तहत खिलाड़ियों को स्पॉन्सरशिप और अतिरिक्त सहायता दी जाएगी। साथ ही CAP ने देश की एक प्रमुख फाउंडेशन के साथ हाथ मिलाया है, जिसके तहत जल्द ही पैन-इंडिया स्कॉलरशिप प्रोग्राम शुरू किया जाएगा, ताकि आर्थिक स्थिति किसी खिलाड़ी के सपने में रुकावट न बने।

अकादमी जल्द ही देश भर में अपने 25 से अधिक नए केंद्र खोलने की तैयारी में है। आने वाले महीनों में CAP के नए केंद्र हैदराबाद, ब्रह्मपुर (ओडिशा), मधुबनी (बिहार), करीमनगर और कोलकाता में भी लॉन्च किए जाएंगे। यह पहल उत्तर-पूर्व भारत के क्रिकेट भविष्य को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।

আরো ताजा खबर

क्विंटन डिकाॅक ने रचा इतिहास, विराट कोहली को इस मामले में छोड़ा पीछे 

Quinton de Kock (Image Credit- Twitter X) साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकाॅक ने भारत के खिलाफ विशाखापत्तनम में जारी तीसरे वनडे मैच में इतिहास रच दिया है। डिकाॅक...

IND vs SA 2025: 2000 ODI रन बनाने वाले सबसे उम्रदराज अफ्रीकी बल्लेबाज बने टेम्बा बावुमा

IND vs SA 2025: Temba Bavuma (image via X) भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रही सीरीज के तीसरे वनडे मैच में टेम्बा बावुमा ने विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम...

AUS vs ENG 2nd Test, Day 3: स्टंप्स तक इंग्लैंड का स्कोर 134/6, ऑस्ट्रेलिया से 43 रन पीछे

ऑस्ट्रेलिया ने डिनर के बाद शानदार बॉलिंग दिखाई और ब्रिस्बेन में चल रहे दूसरे एशेज टेस्ट के तीसरे दिन स्टंप्स तक इंग्लैंड को 134/6 पर रोक दिया। मेहमान टीम 43...

6 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Evening News Headlines (Image Credit- Twitter X) 1. IND vs SA: डिकाॅक के शतक के बावजूद तीसरे वनडे में सिर्फ 270 रन ही बना पाई साउथ अफ्रीका विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए...