
Ravindra Jadeja and Yashasvi Jaiswal (Image Credit- Twitter X)
पूर्व भारतीय क्रिकेटर व जाने-माने क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा को लगता है कि राजस्थान राॅयल्स रवींद्र जडेजा की बजाए, युवा यशस्वी जायसवाल को अपना कप्तान नियुक्त कर सकती है। बता दें कि इस समय आईपीएल 2026 के ऑक्शन से पहले इस बात को लेकर चर्चा तेज है कि चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और राजस्थान राॅयल्स (आरआर) के बीच एक बड़ी ट्रेड डील हो सकती है।
कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चेन्नई सुपर किंग्स राजस्थान राॅयल्स से संजू सैमसन के बदले रवींद्र जडेजा और सैम करन को देने को तैयार है। सैमसन, जो 2021 से रॉयल्स की कप्तानी कर रहे हैं, नई चुनौतियों के लिए तैयार बताए जा रहे हैं, जबकि जडेजा का आरआर के साथ फिर से जुड़ना तय माना जा रहा है, जो साल 2009 में टीम से अलग हो गए थे।
साथ ही इस बात की चर्चा तेज है कि जडेजा ने सीएसके मैनेजमेंट से ट्रेड डील में एक और शर्त यानि कप्तानी को जोड़ने का अनुरोध किया है। अगर यह ट्रेड डील हो जाती है तो जडेजा राजस्थान राॅयल्स की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। हालांकि, चोपड़ा का मानना है कि आरआर फ्रैंचाइजी को भारत के सबसे प्रतिभाशाली युवा प्रतिभाओं में से एक जायसवाल को कप्तानी सौंपकर भविष्य में निवेश करना चाहिए।
आकाश चोपड़ा ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि आईपीएल के आगामी ऑक्शन से पहले सोशल मीडिया पर जारी अटकलों के बीच, आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड एक लेटेस्ट वीडियो के माध्यम से कहा- मुझे लगता है कि यशस्वी जायसवाल उनकी कप्तानी करेंगे।
मुझे लगता है कि उन्हें फ्रैंचाइजी से बात करनी चाहिए थी कि वह टीम में बने रहना चाहते हैं, लेकिन वह कप्तान भी बनना चाहते हैं। अपने करियर के जिस मुकाम पर वह हैं, उसे देखते हुए मुझे लगता है कि कप्तानी मायने रखती है। इसलिए, उन्हें कप्तान बना देना चाहिए। रवींद्र जडेजा की जगह वह टीम के कप्तान बन सकते हैं।
‘मुझे रिस्पेक्ट महसूस नहीं हो रही थी’ – युवराज सिंह ने क्रिकेट से रिटायरमेंट के फैसले को याद किया
IND vs NZ: चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 216 रनों का मजबूत लक्ष्य
PSL 2026: जेसन गिलेस्पी बने हैदराबाद के हेड कोच, ल्यूक रॉन्ची ने संभाला इस्लामाबाद यूनाइटेड का कमान
विराट कोहली और रोहित शर्मा की वजह से बीसीसीआई ये पाॅलिसी बदलने पर हुई मजबूर, पढ़ें बड़ी खबर

