
Nitish Kumar Reddy (Image Credit- Twitter X)
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम इस समय भारतीय दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच 14 नवंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जाएगा। दूसरी ओर, इस मैच के शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के सहायक कोच Ryan Ten Doeschate ने संकेत दिए हैं कि पहले टेस्ट मैच से ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकते हैं।
तो वहीं, रेड्डी की जगह साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे अनऑफिशिएल टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले, ध्रुव जुरेल को ऋषभ पंत के साथ प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। इससे पहले जब भी टीम के साथ पंत मौजूद थे, तो जुरेल को बतौर बल्लेबाज टीम में शामिल नहीं किया गया है।
Ryan Ten Doeschate ने दिया बड़ा बयान
कोलकाता में पहला टेस्ट मैच शुरू होने से पहले टीम इंडिया के सहायक कोच ने रेव-स्पोर्ट्स के हवाले से कहा- “नीतीश के बारे में हमारी स्थिति नहीं बदली है। उन्हें ऑस्ट्रेलिया में मौका नहीं मिला था। लेकिन यहाँ की चुनौती को देखते हुए, मुझे लगता है कि वह इस हफ्ते अंतिम एकादश में नहीं खेल पाएँगे।”
सहायक कोच ने आगे कहा- “बल्लेबाजी की गहराई और विशेषज्ञ गेंदबाजों के बीच संतुलन बनाना बहुत जरूरी है। हम सिर्फ एक ऑलराउंडर लाने के लिए किसी की बलि नहीं देना चाहते। मुझे नहीं लगता कि आप उसे (जुरेल) इस टेस्ट से बाहर रख सकते हैं। किसी को तो बाहर होना ही होगा। इसका सीधा सा जवाब है। उसका इस हफ्ते खेलना तय है। मुझे हैरानी होगी अगर हम ध्रुव और ऋषभ को साथ खेलते हुए न देखें।”
भारतीय क्रिकेट टीम के सहायक कोच द्वारा दिए गए इस बयान से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन से नितीश कुमार रेड्डी बाहर हो चुके हैं, जबकि इनफाॅर्म ध्रुव जुरेल को इस टेस्ट मैच में पंत की मौजूदगी के बावजूद मौका मिलने वाला है।
IND vs NZ 2026, 4th T20I: न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रनों से हराया, शिवम दुबे के अर्धशतक पर फिरा पानी
‘मुझे रिस्पेक्ट महसूस नहीं हो रही थी’ – युवराज सिंह ने क्रिकेट से रिटायरमेंट के फैसले को याद किया
IND vs NZ: चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 216 रनों का मजबूत लक्ष्य
PSL 2026: जेसन गिलेस्पी बने हैदराबाद के हेड कोच, ल्यूक रॉन्ची ने संभाला इस्लामाबाद यूनाइटेड का कमान

