

रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पाकिस्तान और श्रीलंका के पहले वनडे में बाबर आजम का बल्ला एक बार फिर बड़ा स्कोर नहीं बना सका। पाकिस्तान के इस स्टार बल्लेबाज ने 29 रन बनाकर अपनी पारी खत्म की, और इस तरह उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक का इंतजार अब 83 पारियों तक खिंच गया है। यही नहीं, बाबर ने इस दौरान विराट कोहली के सबसे लंबे शतक के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली।
बाबर ने आखिरी बार सितंबर 2023 में नेपाल के खिलाफ एशिया कप के दौरान शतक लगाया था। इसके बाद से वे लगातार अच्छी शुरुआत के बावजूद शतक में तब्दील नहीं कर पा रहे हैं।
मंगलवार को जब पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में बल्लेबाजी शुरू की, तो टीम की उम्मीदें एक बार फिर बाबर पर टिकी थीं। कप्तान शाहीन शाह अफरीदी की अगुआई में पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया था, नसीम शाह को बीमार अबरार अहमद की जगह टीम में शामिल किया गया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही। सैम अय्यूब जल्द ही आउट हो गए, जिससे बाबर और फखर जमान पर जिम्मेदारी आई कि वे पारी संभालें। दोनों ने मिलकर 54 रन की साझेदारी की और पारी को स्थिरता दी। बाबर ने अपनी पारी की शुरुआत दो शानदार चौकों से की एक पॉइंट के ऊपर कट शॉट और दूसरा कवर ड्राइव के रूप में।
हालांकि, जब श्रीलंका के स्पिनर्स मैदान में आए तो रन बनाना मुश्किल हो गया। वानिंदु हसरंगा और तीक्षणा ने सटीक लाइन लेंथ पर गेंदबाजी की। इसी बीच, हसरंगा की एक खूबसूरत गूगली ने बाबर को चकमा दे दिया। गेंद उनके बल्ले और पैड के बीच की जगह से निकलकर ऑफ स्टंप उखाड़ गई।
बाबर की यह बारी एक बार फिर उनके हालिया संघर्ष को दिखाती है अच्छी शुरुआत, लेकिन बड़ा स्कोर नहीं। अब उनका शतक का इंतजार 800 दिन पार कर चुका है। फिर भी, पाकिस्तान ने आघा सलमान (105) और हुसैन तलत (62) की पारियों की बदौलत 299/5 का मजबूत स्कोर खड़ा किया। निचले क्रम ने तेज रन बनाकर टीम को 300 के करीब पहुंचा दिया।
पंजाब किंग्स बनी दुनिया की सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली IPL टीम, आरसीबी को छोड़ा पीछे
IPL’s Clutch Players: टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने दबाव में किया शानदार प्रदर्शन
आईसीसी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमां पर ठोका जुर्माना, पढ़ें बड़ी खबर
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर

