

महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम ने अपने सपोर्ट स्टाफ में बड़ा फेरबदल किया है। इंग्लैंड की पूर्व तेज गेंदबाज अन्या श्रब्सोल को टीम का नया बॉलिंग कोच नियुक्त किया गया है।
वहीं, टीम के मुख्य कोच ल्यूक विलियम्स ने शेड्यूल टकराव के कारण अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। श्रब्सोल, जिन्होंने 2022 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था, इंग्लैंड के लिए 8 टेस्ट, 86 वनडे और 79 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुकी हैं।
उन्होंने इन तीनों प्रारूपों में क्रमश 19, 106 और 102 विकेट झटके। खास बात यह रही कि भारत के खिलाफ उनका रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है उन्होंने भारत के खिलाफ 28 मैचों में 34 विकेट लिए।
अन्या श्रब्सोल जुड़ी RCB से, टीम में कोचिंग का नया अध्याय शुरू
सबसे यादगार प्रदर्शन उनका 2017 महिला विश्व कप फाइनल में आया, जब उन्होंने लॉर्ड्स में भारत के खिलाफ 6 विकेट लेकर इंग्लैंड को खिताब जिताया। इसे महिला क्रिकेट के इतिहास की सबसे बेहतरीन गेंदबाजी स्पेल्स में से एक माना जाता है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद श्रब्सोल द हंड्रेड में साउदर्न ब्रेव टीम के साथ कोचिंग भूमिका निभा रही थीं और इंग्लैंड की कई घरेलू टीमों के लिए मेंटर के तौर पर काम कर चुकी हैं।
अब उन्हें RCB में सुनैत्रा परांजपे की जगह बॉलिंग कोच बनाया गया है, जिन्होंने टीम को 2024 में WPL का खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। RCB प्रबंधन ने इस बदलाव के जरिये अपने बॉलिंग यूनिट में नई सोच और ऊर्जा लाने की उम्मीद जताई है, जिसमें रेनुका सिंह और श्रेयंका पाटिल जैसी प्रतिभाशाली भारतीय गेंदबाज शामिल हैं।
मुख्य कोच ल्यूक विलियम्स के हटने के बाद अब टीम में लंबे समय से जुड़े मलोलन रंगराजन को हेड कोच की जिम्मेदारी मिलने की संभावना है। रंगराजन 2020 से RCB के साथ रणनीतिक और सहायक कोच की भूमिका निभा रहे हैं और टीम के युवा खिलाड़ियों के विकास में अहम योगदान दे चुके हैं। RCB अगले सीजन में प्लेऑफ में पहुंचने और खिताब वापसी की उम्मीदों के साथ मैदान में उतरेगी।
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी

