

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे मैच में युवा तेज गेंदबज हर्षित राणा ने कमाल का प्रदर्शन किया। हालांकि, इस मुकाबले से पहले उन्हें सोशल मीडिया पर काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था। पहले दो वनडे मैचों में हर्षित कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। पहले दो मैचों में उन्होंने 86 रन देते हुए सिर्फ 2 विकेट लिए, और गेंदबाजी में काफी अनियंत्रित नजर आए।
इसके बाद ना सिर्फ हर्षित बल्कि हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर भी तरह-तरह की बातें होने लगीं। कुछ फैंस तो कहने लगे कि गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ियों को टीम इंडिया में ज्यादा तरजीह दे रहे हैं।
हालांकि, तीसरे वनडे मैच में राणा ने 8.4 ओवरों में 39 रन खर्च करते हुए 4 विकेट हासिल किए, और टीम की जीत के सूत्रधार रहे। तो वहीं, इस शानदार प्रदर्शन ने हर्षित के आलोचकों की बोलती भी थोड़ी बहुत बंद हुई होगी।
दूसरी ओर, इस प्रदर्शन के बाद हर्षित राणा के बचपन के कोच शरवन ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि सिडनी वनडे से पहले हर्षित ने उन्हें फोन किया था, और कहा था कि अगर मैं अच्छा प्रदर्शन नहीं करता हूं, तो हेड कोच मुझे बाहर बिठा देंगे।
शरवन ने किया बड़ा खुलासा
बता दें कि सिडनी वनडे मैच के बाद, शरवन ने टाइम्स ऑफ इंडिया पर कहा- उन्होंने मुझे फोन किया और कहा कि वो अपने प्रदर्शन से बाहर के शोर को बंद करना चाहते हैं। मैंने बस इतना कहा, खुद पर भरोसा रखो। मुझे पता है कि कुछ क्रिकेटर कहते हैं कि वो गंभीर के करीब हैं। लेकिन गंभीर प्रतिभा को पहचानना जानते हैं और उनका समर्थन करते हैं।
उन्होंने कई क्रिकेटरों का समर्थन किया है और उन्होंने अपनी टीम के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने हर्षित को बुरी तरह डाँटा भी। उन्होंने सीधे तौर पर कहा, ‘परफाॅर्म कर, वरना बाहर बिठा दूंगा।’ चाहे जो भी हों, वो (गौतम गंभीर) सबको साफ संदेश देते हैं।
IPL Auction: 5 खिलाड़ी जो कम कीमत में बिकने के बाद भी बन गए बड़े सुपरस्टार
SMAT 2025: राउंड 6 में प्रदर्शन करने वाले टाॅप 5 खिलाड़ियों पर डालिए एक नजर
WBBL: एलिस पैरी के दमदार शतक से सिडनी सिक्सर्स WBBL प्लेऑफ में पहुंची
IND vs SA 2025: पूर्व चीफ सेलेक्टर का बड़ा बयान, कहा ‘श्रेयस अय्यर को T20I टीम में होना चाहिए था’

