
Gautam Gambhir and Ravindra Jadeja (Image Credit- Twitter X)
अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी में अधिक योगदान दे पाने का श्रेय, हेड कोच गौतम गंभीर को दिया है। जडेजा ने हाल में ही कहा है कि उन्हें हेड कोच गौतम गंभीर ने टेस्ट क्रिकेट में नंबर 6 पर एक बल्लेबाज के रूप में अधिक सोचने के लिए कहा है।
गौरतलब है कि आज 14 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच को भारत ने 7 विकेट से अपने नाम किया। तो वहीं, इस मैच सहित दो टेस्ट मैचों में 8 से ज्यादा विकेट व 104 रनों की पारी खेलने के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवाॅर्ड दिया गया।
रवींद्र जडेजा ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच खत्म होने के बाद, जडेजा ने पोस्ट मैच के दौरान कहा- मुझे लगता है कि हम जानते हैं कि पिछले पाँच-छह महीनों में हम किस तरह का क्रिकेट खेल रहे हैं। इसलिए, एक टीम के तौर पर यह एक अच्छा संकेत है कि हम लंबे समय तक ऐसा करते रहेंगे।
जडेजा ने आगे कहा- जैसा कि गौती भाई ( गौतम गंभीर) ने कहा, मैं अब छठे नंबर पर बल्लेबाज हूँ। इसलिए, मैं एक अच्छे बल्लेबाज के तौर पर ज़्यादा सोच रहा हूँ, और यह मेरे लिए कारगर है। पहले, कई सालों तक, मैं आठवें, नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करता रहा हूँ, इसलिए मेरी मानसिकता अब की मानसिकता से थोड़ी अलग थी।
खैर, जडेजा द्वारा दिए गए इस बयान से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वे अब टेस्ट क्रिकेट में बतौर बल्लेबाज भी योगदान देने के बारे में सोच रहे हैं। हालांकि, जडेजा को इस शानदार फाॅर्म के बावजूद, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए नहीं चुना गया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के बाद, जडेजा साउथ अफ्रीका के खिलाफ नवंबर में होने वाले घरेलू टेस्ट सीरीज में एक्शन में नजर आएंगे।
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी

