

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने हाल ही में एक मज़ेदार खेल ‘दिस ऑर दैट’ में हिस्सा लिया, जिसमें उनसे क्रिकेट इतिहास के महान बल्लेबाजों में से चुनने के लिए कहा गया। इस दौरान सबसे दिलचस्प पल तब आया जब उनसे पूछा गया कि वह विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर में से किसे चुनेंगे। रूट ने बड़े ही संतुलित अंदाज़ में जवाब देते हुए कहा कि दोनों ही अपने-अपने दौर के महान बल्लेबाज हैं, लेकिन उनका झुकाव विराट कोहली की ओर ज़्यादा है।
सचिन पूर्व दिग्गज, तो कोहली माॅर्डन ग्रेट
गौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर को ‘क्रिकेट के भगवान’ के नाम से जाना जाता है और उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगभग सभी बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए। दूसरी ओर, विराट कोहली आधुनिक क्रिकेट के सबसे बड़े सुपरस्टार माने जाते हैं, जिन्होंने रन बनाने और मैच जिताने की कला से पूरी दुनिया को प्रभावित किया है। कोहली को अक्सर तेंदुलकर का उत्तराधिकारी कहा जाता है और उनकी फिटनेस व निरंतरता ने उन्हें मौजूदा पीढ़ी का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बनाया है।
देखें जो रूट की यह वीडियो
रूट ने कहा कि कोहली के साथ मैदान पर खेलना और उन्हें करीब से देखना हमेशा एक अलग अनुभव रहा है। उन्होंने स्वीकार किया कि कोहली के जुनून, आक्रामकता और खेल के प्रति समर्पण ने उन्हें प्रेरित किया है। वहीं, सचिन को उन्होंने अब तक का सबसे बड़ा क्रिकेटर बताते हुए कहा कि उनके आंकड़े और योगदान किसी से भी तुलना से परे हैं।
यह खेल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इस बात को लेकर बहस कर रहे हैं कि रूट ने किस आधार पर कोहली को तेंदुलकर के ऊपर चुना। कुछ प्रशंसकों का मानना है कि यह वर्तमान समय के प्रभाव को दर्शाता है, जबकि अन्य के लिए सचिन हमेशा सबसे बड़े रहेंगे।
गौरतलब है कि जो रूट खुद भी आधुनिक क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाजों में गिने जाते हैं और इंग्लैंड की बैटिंग लाइनअप की रीढ़ माने जाते हैं। ऐसे में उनका यह चुनाव क्रिकेट फैंस के लिए चर्चा का बड़ा विषय बन गया है।
ACC Men’s U19 Asia Cup 2025: वैभव सूर्यवंशी की 171 रनों की ऐतिहासिक पारी के बाद बने गए ये 5 रिकाॅर्ड
IPL 2026: CSK के सेटअप में फिट क्यों नहीं बैठते कैमरन ग्रीन? पढ़ें ये दिलचस्प खबर
ICC और JioStar ने पार्टनरशिप की पुष्टि की, $3 बिलियन की मीडिया राइट्स डील पर लगी मुहर
IND vs SA 2025, 3rd T20I: पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड व संभावित प्लेइंग 11 पर डालें एक नजर

