

एशिया कप, क्रिकेट जगत की एक बहुत ही खास, दिलचस्प और शानदार प्रतियोगिता है, जो 1984 में पहली बार संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के शारजाह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेली गई थी। 40 साल पुरानी यह प्रतियोगिता आज भी दर्शकों में रोमांच और उत्साह भर देती है।
अभी चल रहा एशिया कप 2025, जो इस प्रतियोगिता का 17वाँ संस्करण है। पिछली बार की विजेता भारत के साथ पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका ने भी अपना टॉप चार का स्पॉट पक्का कर लिया है। इस टूर्नामेंट में हमने ऐसे कई उलटफेर देखे हैं जिनकी अपेक्षा भी नहीं की जा सकती, और यही इस प्रतियोगिता को खास बनाता है। आइए देखते हैं 5 ऐसे लम्हे जहाँ एशिया कप ने सबको हैरान कर दिया था:
एशिया कप के 5 सबसे बड़े उलटफेर
1. बांग्लादेश बनाम भारत, एशिया कप 2012

बांग्लादेश को लंबे समय से एक अंडरडॉग माना जाता रहा है, लेकिन उन्होंने सालों से लगातार काबिलियत और कौशल का प्रदर्शन किया है। ऐसा उन्होंने एक बार भारत के समक्ष 2012 में कर दिखाया था। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने 289/5 का एक मजबूत स्कोर बनाया। इस पारी में सचिन तेंदुलकर का शतक (114) तथा विराट कोहली (66) और सुरेश रैना (51) के अर्धशतक भी शामिल थे। बांग्लादेश की ओर से मशरफे मुर्तजा ने दो विकेट झटके।
अगली पारी में बांग्लादेश के तीन बल्लेबाज़ों ने अर्धशतक लगाए। तमीम इक़बाल (70), ज़हुरुल इस्लाम (53) और नासिर हुसैन (54) की बदौलत बांग्लादेश ने यह मैच चार गेंदें शेष रहते हुए समाप्त कर दिया। बांग्लादेश भारत को हरा देगी, इस बात की किसी ने कल्पना भी नहीं की थी, इसलिए यह मैच आज भी याद किया जाता है।
2. श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान, एशिया कप 2022

एशिया कप 2022 का पहला मैच श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला गया था, जिसके परिणाम ने सबको आश्चर्यचकित कर दिया। श्रीलंका पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मात्र 105 रनों पर सिमट गई। श्रीलंका के मिडिल-ऑर्डर बल्लेबाज भानुका राजपक्षे ने सर्वाधिक 38 रन बनाए। अफगानिस्तान के लिए फजलहक फारूकी ने अपने चार ओवरों में सिर्फ 11 रन खर्चे और 3 बहुमूल्य विकेट भी लिए।
चेज करते हुए अफगानिस्तान को एक अच्छी शुरुआत मिली और रहमानुल्लाह गुरबाज की 40 रनों की पारी की बदौलत अफगानिस्तान ने यह लक्ष्य मात्र 10.1 ओवरों में हासिल कर लिया। इस मैच में श्रीलंका का प्रदर्शन निराशाजनक था, और वहीं अफगानिस्तान ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आगमन की घोषणा कर दी थी।
3. बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान, एशिया कप 2016

एशियाई क्रिकेट में एक नया अध्याय तब शुरू हुआ, जब 2016 में पहली बार एशिया कप टी-20 फॉर्मेट में खेला गया। इतना ही नहीं, इस प्रतियोगिता में कई रोमांचक मैच देखे गए, उनमें सबसे ज्यादा रोचक मैच था पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश। पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए, सरफराज अहमद के अर्धशतक की बदौलत 129/7 रन बना पाया। बांग्लादेशी तेज़ गेंदबाज़ अल-अमीन हुसैन ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए।
बांग्लादेश ने दूसरी पारी की शुरुआत शानदार नियंत्रण के साथ की। मैच अपने आखिरी ओवर तक गया, लेकिन अंत में सौम्य सरकार के 48 रनों की मदद से बांग्लादेश ने यह मैच 5 विकेटों से अपने नाम कर लिया। ये मैच भी एशिया कप इतिहास में एक बड़ा उलटफेर साबित हुआ।
4. अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका, एशिया कप 2018

2018 में अफगानिस्तान ने श्रीलंका के विरुद्ध खेलते हुए इस प्रतियोगिता में चार चाँद लगा दिए। बल्लेबाज़ी करते हुए अफगानिस्तान ने 249 रन बनाए। रहमत शाह की 72 रनों की खूबसूरत पारी से अफगानिस्तान एक सम्मानजनक टोटल तक पहुँच गया। श्रीलंका के लिए तिसारा परेरा ने सर्वाधिक 5 विकेट लिए।
दूसरी पारी में चेज़ करते हुए श्रीलंकाई बल्लेबाज़ केवल 158 रनों पर सिमट गए। उपुल थरंगा ने पारी को सँभालने की कोशिश ज़रूर की, पर मैच अफगानिस्तान की मुट्ठी में फँस चुका था। अफगानिस्तान के सभी गेंदबाज़ों ने मिलकर श्रीलंका के खिलाड़ियों को रन बनाने से रोककर रखा। उस समय अफगानिस्तान की टीम अपने शुरुआती दौर में थी, यही वजह थी कि उनकी जीत ने कई लोगों को चौंका दिया।
5. बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, एशिया कप 2018

आगे चलते हुए इस प्रतियोगिता में श्रीलंका को एक और बड़ी हार का सामना करना पड़ा। बांग्लादेश ने उन्हें 137 रनों के बड़े अंतर से परास्त कर दिया। बांग्लादेश ने बल्लेबाज़ी करते हुए 261 का एक विजयी टोटल बनाया। मुशफिकुर रहीम के 144 और मोहम्मद मिथुन की 63 रनों की पारी से बांग्लादेश यह टोटल हासिल कर पाया।
मलिंगा के चार विकेट झटकने के बावजूद श्रीलंका ने काफी रन खर्च दिए और बल्लेबाज़ी दल मात्र 124 रन ही जोड़ पाया। इन्हीं कारणों से यह कहना गलत नहीं होगा कि श्रीलंका के लिए उस साल उनकी काबिलियत के हिसाब से काफी निराशाजनक रहा। ये मैच श्रीलंका के लिए एशिया कप में एक बड़ा अपसेट था।
‘भारत हमारा दूसरा घर है’ टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गुलबदीन नायब का बड़ा बयान
BBL 2025-26: 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है बिग बैश लीग का 15वां सीजन, जानें कब और कहां देखें भारत में मैच?
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें

