
Sanju Samson and Tilak varma (Image Credit- Twitter X)
9 सितंबर से यूएई में शुरू होने वाले एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम में शुभमन गिल को बतौर उप-कप्तान शामिल किया गया है। मैनेजमेंट के इस फैसले से एक बात तो साफ है कि गिल प्लेइंग इलेवन का हिस्सा जरूर होंगे।
साथ ही मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि गिल और अभिषेक शर्मा ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। इस वजह से पिछले करीब एक साल से टीम इंडिया में ओपनिंग की जिम्मेदारी निभा रहे संजू सैमसन को मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करनी पड़ सकती है।
इस बीच, एशिया कप में टीम इंडिया के बल्लेबाजी क्रम को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने बड़ा बयान दिया है। कैफ का मानना है कि तिलक काफी यंग है और वह मैदान से बाहर रहकर अपने मौके का इंतजार कर सकते हैं। उन्होंने अगले साल भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए संजू को तीसरे नंबर पर खिलाने की वकालत की है।
मोहम्मद कैफ ने दिया बड़ा बयान
हाल में ही कैफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड एक वीडियो के माध्यम से कहा- “अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल (एशिया कप में) ओपनिंग करेंगे। तीसरे नंबर के लिए, मुझे लगता है कि तिलक वर्मा एक युवा खिलाड़ी हैं और अपनी बारी का इंतजार कर सकते हैं। संजू एक अनुभवी बल्लेबाज हैं, और उन्हें तीसरे नंबर पर लगातार मौके देकर निखारा जा सकता है। छह महीने बाद विश्व कप है, और वह एक मौके के हकदार हैं।”
कैफ ने आगे कहा- “वह आईपीएल के टॉप 10 छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों में से एक हैं। इसलिए मेरा मानना है कि जब राशिद खान बीच के ओवरों में गेंदबाजी करने आते हैं, तो उनके खिलाफ संजू से बेहतर कोई नहीं हो सकता, क्योंकि वह जमीन से छक्के जड़ सकते हैं। दक्षिण अफ्रीका में बल्लेबाजी के लिए सबसे मुश्किल हालात हैं, और उन्होंने वहाँ सलामी बल्लेबाज के तौर पर दो शतक लगाए हैं। वह तेज और स्पिन दोनों ही गेंदबाजों को बखूबी खेलते हैं, और आईपीएल में वह हर साल 400-500 रन बनाते हैं।”
पाकिस्तान के पास T20 वर्ल्ड कप 2026 बायकॉट करने का हौसला नहीं: अजिंक्य रहाणे
सलमान अली आघा का बड़ा बयान, कहा बाबर आजम को अकेला छोड़ो और बल्लेबाजी करने दो
29 जनवरी, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
ये 5 खिलाड़ी शायद 2026 में खेल रहे हैं अपना आखिरी टी20 वर्ल्ड कप

