
England vs South Africa, 1st ODI (Image Credit- Twitter X)
इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस समय व्हाइट बाॅल सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर है। आज 2 सितंबर से दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत हुई। वनडे सीरीज का पहला मैच लीड्स के हेडिंग्ली मैदान पर खेला गया।
बता दें कि इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए, एकतरफा अंदाज में 7 विकेट से जीत हासिल की है। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की बल्लेबाजी सिर्फ 131 रनों पर सिमट गई।
केशव महाराज ने झटके 4 विकेट
मैच के बारे में आपको जानकारी दें, तो साउथ अफ्रीका ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद, इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रोटीज टीम की कमाल की गेंदबाजी के खिलाफ 24.4 ओवरों में सिर्फ 131 रनों पर सिमट गई।
इंग्लिश टीम के लिए सिर्फ सलामी विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ ही 54 रनों की बेस्ट पारी खेल पाए। बेन डकेट (5), जो रूट (14), हैरी ब्रूक (12) और जोस बटलर (15) ने आज बल्लेबाजी में निराश किया।
दूसरी ओर, साउथ अफ्रीका की ओर से कमाल की गेंदबाजी देखने को मिली, खासकर स्पिन गेंदबाज केशव महाराज से। केशव ने 5.3 ओवरों में महज 22 रन देकर 4 इंग्लिश बल्लेबाजों का शिकार किया। इसके अलावा ऑलराउंडर वियान मुल्डर को 3 और नांद्रे बर्गर व लुंगी एंगीडी को 1-1 विकेट मिला।
इसके बाद, जब साउथ अफ्रीका इंग्लैंड से मिले 132 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तो उसने इस टारगेट को 20.5 ओवरों में तीन विकेट खोकर बड़ी ही आसानी से हासिल कर लिया।
टीम के लिए सलामी बल्लेबाज एडेन मार्करम (86) और विकेटकीपर रयान रिकेल्टन (31*) ने पहले विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी कर टीम को एक मजबूत शुरुआत दी। तेम्बा बावुमा आज सिर्फ 6 रनों का ही योगदान दे पाए। इंग्लैंड की ओर से तीन विकेट स्पिनर आदिल रशीद को मिले।
खैर, इस मैच में जीत हासिल करने के बाद, साउथ अफ्रीका ने वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का दूसरा मैच 4 सितंबर को लाॅर्ड्स, लंदन में खेला जाएगा। इस मैच के जरिए इंग्लैंड वापसी करना चाहेगी।
An absolute dominant win by South Africa in the first ODI against England.
[Aiden Markram, ENGvsSA, Cricket, South Africa, England, CricTracker] pic.twitter.com/e5uRs5jZDS
— CricTracker (@Cricketracker) September 2, 2025
‘भारत हमारा दूसरा घर है’ टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गुलबदीन नायब का बड़ा बयान
BBL 2025-26: 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है बिग बैश लीग का 15वां सीजन, जानें कब और कहां देखें भारत में मैच?
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें

