

भारत के पूर्व दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के क्रिकेट सफर ने हमेशा सभी को प्रेरित किया है। चाहे वो उनका अंतर्राष्ट्रीय खेल हो या फिर सीएसके के साथ आईपीएल का सफर। हर जगह उन्होंने अपनी कला से पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस के दिलों पर राज किया है, और हर साल उनके फैंस की गिनती बढ़ती ही जा रही है।
अपने इस शानदार सफर में धोनी केवल एक धुरंदर विकेटकीपर बल्लेबाज ही नहीं, बल्कि एक सफल कप्तान की भी भूमिका निभाते आएं है। उनके नाम बतौर कप्तान भारत को सबसे ज्यादा आईसीसी ट्रॉफी जिताने का रिकाॅर्ड दर्ज है, और धोनी के खिलाड़ियों को मैनेज करने की कला की तो दुनिया दिवानी है। तो वहीं, इस बीच सीएसके में धोनी के साथ खिलाड़ी श्रेयस गोपाल ने हाल में ही विकेटकीपर को लेकर बड़ा बयान दिया है।
श्रेयस गोपाल का महेंद्र सिंह धोनी पर बड़ा बयान
श्रेयस ने हाल में ही स्पोर्ट्सयारी के साथ एक हालिया इंटरव्यू में कहा- एमएस धोनी बनना बहुत मुश्किल है। लोग सोचते हैं कि एमएस धोनी बनना बहुत आसान है। बहुत प्रसिद्धि है और लोग जयकारे लगाते हैं, लेकिन उनके जैसे बनना, इतना जमीन से जुड़ा होना, इतना विनम्र होना, इतना सहानुभूति और परवाह करने वाला होना बहुत मुश्किल है। और आप यह भी समझते हैं कि वह भी एक इंसान हैं। उन्हें बहुत ही साधारण और बुनियादी चीजे करना पसंद है, और यही उनकी महानता है।
गोपाल ने आगे कहा- मुख्य रूप से यह है कि किसी खिलाड़ी को कैसे संभालना है, किसी खिलाड़ी को टूर्नामेंट में कैसे उतारना है, किसी खास ओवर के लिए किसे इस्तेमाल करना है, रणनीतिक रूप से, उनके साथ बहुत सारी बातचीत हुई है। और उनसे बेहतर कोई नहीं है। यह सभी जानते हैं। इसलिए, कप्तानी सीखना, मैच खत्म करना सीखना, बस यह सीखना कि कैसे, जिस तरह से वह अपने स्टारडम से निपटते हैं।
आईपीएल 2025 में गोपाल को सीएसके के लिए एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। देखने लायक बात होगी कि क्या सीएसके उन्हें आगामी सीजन के ऑक्शन से पहले रिटेन करती है या नहीं?
आईपीएल ऑक्शन से पहले राहुल चाहर का बड़ा बयान, कहा- ‘सीएसके मुझे सूट करेगी’
IPL 2026 Auction: कब शुरू होगा ऑक्शन, किसके पास कितना पैसा, स्ट्रीमिंग डिटेल्स और वे सभी चीजें को आपको पता होनी चाहिए
IND vs SA 2025: बची हुई साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं अक्षर पटेल- रिपोर्ट्स
15 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

