

एशिया कप 2025 की शुरुवात होने वाली हैं, जो 9 सितम्बर से यूएई में शुरू होगा। जहां भारत अपने टूर्नामेंट की शुरुवात 10 सितम्बर से करेगा और पाकिस्तान इस एशिया कप में 12 सितम्बर से होगा और दोनों ही टीम्स का आमना सामना एक दूसरे से 14 सितम्बर को दुबई में होगा।
पाकिस्तान के खेमे से भारत के खिलाफ उनकी गेंदबाजी का दबदबा काफी समय से बना हुआ हैं जहां मैच की शुरुवात होते ही गेंदबाज काफी आक्रामक दिखाई पड़ते हैं, खासकर टी 20 वाले फॉर्मेट में। दुबई की पिच पर स्पिन और तेज गेंदबाज दोनी को ही फायदा मिल सकता हैं ऐसे में भारत के लिए पकिस्तान के गेंदबाजों पर नियंत्रण पाना काफी दिक्कत भरा हो सकता हैं। तो आईये जानते हैं ऐसे कोनसे पाकिस्तानी गेंदबाज हैं जो भारत के सामने कड़ी चुनौती दे सकते हैं।
एशिया कप में पाकिस्तान के 3 गेंदबाज जो भारत को चुनौती दे सकते हैं
1. शाहीन शाह अफरीदी
इस श्रृंखला में सबसे पहला नाम आता हैं पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी का जो पाकिस्तान के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में से एक है, अपनी टीम को पॉवरप्ले में विकेट दिलाने में उनका काफी ज्यादा योगदान है। भारत के खिलाफ वैसे तो अफरीदी ने कुल 3 मैच खेले हैं, जहां उनकी इकॉनमी बेहद शानदार रही है।
2. खुश दिल शाह
इस श्रृंखला में दूसरे नंबर पर आते हैं खुश दिल शाह वैसे तो टीम के मुख्यता बल्लेबाज हैं पर उनकी लेफ्ट एआरएम स्पिन गेंदबाजी टीम के लिए वरदान साबित होती आयी हैं, जहां भारत के खिलाफ बड़े मैच में उनकी काफी भूमिका हैं। वैसे तो खुश दिल को गेंदबाजी का बहुत ज्यादा अनुभव तो नहीं पर दुबई की पिचों पर वह भारत के खिलाफ दमदार साबित हो सकते हैं।
3. हैरिस रऊफ
हैरिस रऊफ अपनी गति के लिए जाने जाते हैं और इनके टीम में होने कीवजह से टीम की तेज गेंदबाजी का खेमा और मजबूत हो जाता है। भारत के खिलाफ उन्हें 5 मैच का अनुभव है जहां वह अपनी डेथ ओवर बोलिंग में शानदार प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं।
IND vs SA: भारत ने तीसरे टी20 में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त
IND vs SA: धर्मशाला में वरुण चक्रवर्ती का जादू, T20I में 50 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय
जारी एशेज सीरीज के बीच ब्रेट ली का बड़ा दावा, कहा ‘मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण सबसे बेहतरीन’
‘यह एक अच्छा और काफी सफल कार्यकाल था’ वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी को लेकर बोले रोवमैन पाॅवेल

