
Harshit Rana (Image Credit Twitter X)
पूर्व भारतीय क्रिकेटर व चीफ सेलेक्टर रहे क्रिस श्रीकांत ने एशिया कप 2025 स्क्वाॅड में हर्षित राणा के चयन की आलोचना की, जिसमें उन्होंने हर्षित के आईपीएल के प्रदर्शन की ओर इशारा किया। श्रीकांत ने बताया की टीम में मोहम्म्मद सिराज ओर प्रसिद्ध कृष्णा की कीमत पर हर्षित राणा का सेलेक्शन सही नहीं है। मोहम्मद सिराज काफी समय से टीम के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं, और आईपीएल में कृष्णा ने पर्पल कैप भी हासिल की थी।
भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने हर्षित राणा के चयन के फैसले के बचाव में कहा की भारत के मुकाबलों में हर्षित राणा का प्रदर्शन अच्छा था। इस बयान के बावजूद श्रीकांत ने हर्षित राणा के चयन के फैसले पर असहमति दिखाई और बीसीसीआई पर निशाना साधा।
सूर्यकुमार ने टीम की घोषणा के समय प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, “मुझे लगता है कि वह आईपीएल और भारत के लिए खेले गए मैचों में वाकई अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। मुझे पुणे में हुआ कन्कशन रिप्लेसमेंट मैच आज तक याद है। मुझे यह भी याद है कि भारत के लिए खेले गए आखिरी टी20 मैच में उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था। इसलिए, हम उनके स्किल का समर्थन करते हैं। हम जानते हैं कि उनमें इस प्रारूप में भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करने का हुनर है।”
हर्षित राणा पर क्रिस श्रीकांत का बयान
श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल ‘चीकी चीका’ पर सवाल करते हुए कहा, “हर्षित राणा कहां से आ गए? आईपीएल में उनका प्रदर्शन बहुत खराब रहा। उन्हें मैनेज किया जा रहा है। आईपीएल में उनका इकॉनमी रेट 10 का था। आप प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज को क्या संदेश दे रहे हैं?”
शिवम दुबे नहीं वाशिंगटन सुंदर है भारत के स्क्वाॅड के लिए सही
श्रीकांत ने टीम के संतुलन को लेके भी अपनी राय रखी, और टीम में शिवम दुबे नहीं बल्कि वाशिंगटन सुंदर को बेहतर विकल्प बताया, क्योंकि हाल ही में उन्होंने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में गेंद व बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था।
‘उसका काम सिर्फ टॉस करना नहीं है’ – खराब फॉर्म के कारण कप्तान सूर्यकुमार यादव सवालों के घेरे में
IND vs SA: ‘साउथ अफ्रीका ने भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों पर अटैक कर, एक खास मैसेज दिया’ पूर्व वर्ल्ड चैंपियन का बड़ा बयान
ACC Men’s U19 Asia Cup 2025: वैभव सूर्यवंशी की 171 रनों की ऐतिहासिक पारी के बाद बने गए ये 5 रिकाॅर्ड
IPL 2026: CSK के सेटअप में फिट क्यों नहीं बैठते कैमरन ग्रीन? पढ़ें ये दिलचस्प खबर

