
Kedar Jadhav (Image Credit Twitter X)
एशिया कप 2025 की शुरुआत से पहले भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और भाजपा नेता केदार जाधव ने भारत पाकिस्तान मुकाबले पर अपनी टिप्पणी दी। एशिया कप की शुरुआत 9 सितम्बर से होने वाली है जिसमें भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला 14 सितम्बर को खेला जाएगा। क्रिकेट जगत में इस मैच को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है।
दरअसल, इस मैच को लेकर इतनी आलोचना पहलगाम अटैक की वजह से हो रही है, जहां अभी कुछ महीने पहले पाकिस्तानी आतंकवादियों ने भारत में घुसकर कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों को बेरहमी से मारा था, जिसके बाद दोनों ही देशों के रिश्तों में तनाव आ गया है। और पिछले महीने हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स लीग में भी भारत के पूर्व खिलाड़ियों ने पाकिस्तान चैंपियंस के खिलाफ खेलने से मना कर दिया था।
भारत पाकिस्तान मुकाबले पर केदार जाधव का बयान
क्रिकेट 365 के हवाले से केदार जाधव ने कहा- “मुझे लगता है कि भारतीय टीम को बिल्कुल नहीं खेलना चाहिए, जहां तक भारत का सवाल है, मुझे लगता है कि भारत जहां भी खेलेगा, वो हमेशा जीतेगा लेकिन ये मैच बिल्कुल नहीं खेला जाना चाहिए और वो नहीं खेलेंगे मैं ये विश्वास के साथ कह सकता हूं ऑपरेशन सिन्दूर हिट है और ये सफल है।”
बता दें कि केवल केदार जाधव ही नहीं, पहलगाम अटैक के बाद से लगभग सारे ही पूर्व दिग्गज भारतीय खिलाड़ी इस मैच के खिलाफ है। इसमें हरभजन सिंह, शिखर धवन का नाम प्रमुख है।
भारत-पाकिस्तान मैच पर हरभजन की राय
हरभजन ने हाल में ही टाइम्स ऑफ इंडिया को इंटरव्यू देते हुए कहा था कि “उन्हें यह समझने की जररूरत है कि क्या महत्वपूर्ण है और क्या नहीं। यह इतना सरल है। मेरे लिए, जो सैनिक सीमा पर खड़ा है, जिसका परिवार अक्सर उसे देख नहीं पाता, जो कभी-कभी अपने जीवन का बलिदान देता है और कभी घर नहीं लौटता, उनका बलिदान हम सभी भारतीयों के लिए बहुत बड़ा है। इसकी तुलना में, यह भारत बनाम पाकिस्तान मैच एक बहुत छोटी बात है कि हम एक क्रिकेट मैच खेलना भी नहीं छोड़ सकते। यह बहुत छोटी बात है।”
ACC Men’s U19 Asia Cup 2025: वैभव सूर्यवंशी की 171 रनों की ऐतिहासिक पारी के बाद बने गए ये 5 रिकाॅर्ड
IPL 2026: CSK के सेटअप में फिट क्यों नहीं बैठते कैमरन ग्रीन? पढ़ें ये दिलचस्प खबर
ICC और JioStar ने पार्टनरशिप की पुष्टि की, $3 बिलियन की मीडिया राइट्स डील पर लगी मुहर
IND vs SA 2025, 3rd T20I: पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड व संभावित प्लेइंग 11 पर डालें एक नजर

