

आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन से पहले, भारतीय क्रिकेट के स्टार खिलाडियों को लेकर अभी चर्चाओं का बाजार गर्म है। इनमें से एक बड़ा नाम है संजू सैमसन, जो पिछले कुछ सालों से राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े हुए हैं और उनकी कप्तानी भी कर रहे हैं।
सैमसन का रॉयल्स छोड़ने का इरादा
सूत्रों के अनुसार, संजू सैमसन जो 2013 से राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े हुए हैं और 2021 से उनकी कप्तानी कर रहे हैं, हो सकता है वह अगले साल से पहले अपनी फ्रेंचाइजी बदल लें। बताया जा रहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स इस अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज को अपनी टीम में शामिल करना चाहती है।
आश्विन ने बताई ट्रेड में अड़चन
हालांकि, चेन्नई के स्पिनर रविचंद्रन आश्विन का मानना है कि यह सौदा आसान नहीं है, क्योंकि राजस्थान को बदले में उतने स्टार खिलाड़ी नहीं मिल पाएंगे, जितनी उम्मीद वे कर रहे हैं। आश्विन ने कहा कि वैसे भी चेन्नई को ट्रेड के जरिए खिलाड़ी देने में सबसे कम दिलचस्पी रखने वाली फ्रेंचाइजी माना जाता है।
अपने यूट्यूब चैनल पर आश्विन ने समझाया कि अगर ट्रेड में राजस्थान रॉयल्स चेन्नई सुपर किंग्स को संजू सैमसन देती है, और उसके बाद वह किसी अन्य फ्रेंचाइजी से खिलाड़ी लेती है, तो उन्हें संजू से कम प्रतिभा वाला खिलाड़ी ही मिलेगा।
उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि यदि राजस्थान को लखनऊ सुपर जायंट्स से रवि बिश्नोई चाहिए और बदले में वह संजू ऑफर करें, तो लखनऊ को न सिर्फ बिश्नोई देना होगा, बल्कि अपने पर्स का काफी हिस्सा संजू को बनाए रखने में खर्च करना पड़ेगा।
आश्विन ने यह स्पष्ट किया कि चेन्नई रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे जैसे खिलाड़ियों को किसी कीमत पर नहीं छोड़ेगी, और अगर राजस्थान संजू का सौदा करती है तो उन्हें कोई खास फायदा नहीं होगा। संजू ने आईपीएल 2025 में 9 मुकाबले खेले थे, जिसमें शुरुआती 3 मैच में वह इम्पैक्ट खिलाड़ी के तौर पर खेलते हुए नजर आए थे।
13 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
‘2027 में भारत और इंग्लैंड का दौरा कर पाऊँ’ मिचेल स्टार्क ने अब जाकर बताई T20I से रिटायरमेंट की असली वजह
टी20 वर्ल्ड कप पोस्टर से सलमान अली आगा का नाम गायब, पीसीबी ने जताई नाराजगी!
SM Trends: 13 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

