
Craig McMillan and Hardik Pandya (Image Credit Twitter X)
न्यूजीलैंड महिला टीम के मुख्य कोच क्रेग मैकमिलन का कहना है कि भारतीय टेस्ट टीम में खासकर विदेशी हालात में हार्दिक पांड्या जैसे ऑलराउंडर की कमी है। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान भारत ने शार्दुल ठाकुर और नितीश कुमार रेड्डी जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया, पर दोनों का ही प्रदर्शन प्रभावशाली नहीं था।
हार्दिक पांड्या का टेस्ट सफर
पांड्या ने आखिरी टेस्ट मैच साल 2018 में खेला था और अभी तक वह कुल 11 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जहां उन्होंने 31.29 की औसत से 532 रन बनाए हैं और 31.06 की औसत से 17 विकेट झटके हैं।
मैकमिलन का मानना है कि एशियाई पिचों पर तो भारत के पास रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर जैसे स्पिन ऑलराउंडर हैं, लेकिन विदेशी मैदानों पर तेज ऑलराउंडर नहीं है, जिनकी वहां काफी अहम भूमिका रहती है। इस सीरीज के दौरान टीम में यह कमी साफ नजर आई।
मैकमिलन ने कहा, “एशियाई हालात में जडेजा, सुंदर या पहले के समय में अश्विन जैसे खिलाड़ियों का होना जरूरी है। लेकिन न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी टीमों में एक तेज गेंदबाज ऑलराउंडर अहम भूमिका निभाता है। इसी मामले में भारत पीछे है, क्योंकि टीम में हार्दिक पांड्या जैसा खिलाड़ी नहीं है, जो मध्यम पेस गेंद डाल सके और नीचे आकर उपयोगी बल्लेबाजी भी कर सके। इंग्लैंड के बेन स्टोक्स दो खिलाड़ियों के बराबर योगदान देते हैं।”
गिल को मिली सराहना
मैकमिलन ने भारत के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड दौरे पर गिल ने बेहतरीन कप्तानी की, चूंकि यह उनकी पहली सीरीज थी बतौर कप्तान, इसलिए कुछ गलतियां होना सामान्य बात है। मैकमिलन ने आगे कहा कि गिल एक उभरते और अच्छे कप्तान हैं। पहली सीरीज हमेशा चुनौतीपूर्ण होती है।
दबाव भरे दौरे में उनसे कुछ गलतियां हुई होंगी, लेकिन यह अनुभव के साथ सुधर जाएंगी। वे भारत के भविष्य के कप्तान हैं, जिनकी कप्तानी में इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ 2-2 से सीरीज बराबरी पर खत्म हुई।
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी

