
Marnus Labuschagne (Image Credit Twitter X)
ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट क्रिकेटर मार्नस लाबुशेन आने वाली एशेज टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ ओपनिंग करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, और इस मौके से वे अपने आलोचकों को जवाब देना चाहते हैं। आमतौर पर नंबर 3 पर खेलने वाले लाबुशेन खराब फॉर्म के चलते टीम के वेस्टइंडीज दौरे से बाहर कर दिए गए थे, और आखिरी बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लॉर्ड्स में खेलते हुए दिखे थे।
लाबुशेन ने जताया दुख
10 अगस्त, रविवार को उन्होंने कहा कि यह झटका उनके लिए वरदान साबित हो सकता है। आखिरी बार उन्हें डब्ल्यूटीसी फाइनल में देखा गया था। उन्होंने बताया, “टीम से बाहर होना मुश्किल था, लेकिन जैसे ही चयनकर्ताओं ने यह कहा, मैंने सोचना शुरू कर दिया कि एशेज कैसे खेलूं और इसे कैसे संभव बनाऊं।”
“इसने मुझे आत्मचिंतन का समय दिया और मीडिया के दबाव से भी राहत दी। मैंने हमेशा आलोचकों को गलत साबित करने की चुनौती का आनंद लिया है। वेस्टइंडीज टेस्ट न खेल पाने से मुझे सोचने का समय मिला कि मैं कहां रहना चाहता हूं और वहां पहुंचने के लिए क्या करना होगा।”
डब्ल्यूटीसी फाइनल में उन्होंने अपने नियमित स्थान पर ही बल्लेबाजी की, लेकिन टीम के लिए कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए, जहाँ उन्होंने मैच की दोनों पारियों में 17 और 22 रन बनाए और फिर टीम से बाहर हो गए। उनकी जगह टीम में सैम कॉनस्टास से ओपनिंग करवाई गई थी, पर उनका भी कोई खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला। लाबुशेन ने कहा कि वह फिर से यह चुनौती लेने के लिए तैयार हैं।
उन्होंने कहा, मैं खुशी-खुशी ओपन करूंगा। अगर टेस्ट टीम की यही जरूरत है, तो मुझे कोई आपत्ति नहीं। हालांकि, मैं अपनी पूरी जिंदगी नंबर 3 पर खेला हूं, पर इस समय मेरे पास कोई विकल्प नहीं है।
बता दें कि लाबुशेन अब इस महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों में वापसी करेंगे, जिसके बाद उनकी नजर शेफील्ड शील्ड क्रिकेट टूर्नामेंट के जरिए फाॅर्म हासिल करने पर होगी।
IND vs NZ 2026, 4th T20I: न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रनों से हराया, शिवम दुबे के अर्धशतक पर फिरा पानी
‘मुझे रिस्पेक्ट महसूस नहीं हो रही थी’ – युवराज सिंह ने क्रिकेट से रिटायरमेंट के फैसले को याद किया
IND vs NZ: चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 216 रनों का मजबूत लक्ष्य
PSL 2026: जेसन गिलेस्पी बने हैदराबाद के हेड कोच, ल्यूक रॉन्ची ने संभाला इस्लामाबाद यूनाइटेड का कमान

