
ENG vs IND 4th Test (Image Credit- Twitter X)
ENG vs IND 4th Test: इंग्लैंड और भारत के बीच जारी एंडरसन-तेंदुलकर ट्राॅफी टेस्ट सीरीज का मैनचेस्टर में जारी चौथा टेस्ट मैच आज 27 जुलाई को ड्राॅ पर समाप्त हुआ। खेल के आखिरी दिन लग रहा था कि टीम इंडिया को मैच में हार का सामना करना पड़ेगा, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने संयम दिखाते हुए शानदार अंदाज में बल्लेबाजी कर मुकाबले को ड्राॅ तक पहुंचाने में कामयाबी हासिल की।
भारत के लिए दूसरी पारी में कप्तान शुभमन गिल (103), रवींद्र जडेजा (107*) और वाॅशिंगटन सुंदर (101*) ने बेहतरीन शतकीय पारियां खेली, और टीम को पारी की हार से बचाया। तो वहीं, मैच में 6 विकेट और 141 रनों की कमाल की पारी खेलने के लिए बेन स्टोक्स को प्लेयर ऑफ द मैच का अवाॅर्ड दिया गया।
इंग्लैंड बनाम भारत, चौथे टेस्ट मैच का हाल
मैच के बारे में आपको विस्तार से बताएं, तो मेजबान इंग्लैंड ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहली पारी में कुल 358 रन बनाए। टीम के लिए यशस्वी जायसवाल ने 58, केएल राहुल ने 46, साई सुदर्शन ने 61 और ऋषभ पंत ने 54 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड के लिए पहली पारी में बेन स्टोक्स ने 5, जोफ्रा आर्चर ने 3 और क्रिस वोक्स व लियम डाॅसन को 1-1 विकेट मिला।
इसके बाद, इंग्लैंड ने पहली पारी में कमाल की बल्लेबाजी की और 669 रन बनाकर, भारत पर 311 रनों की मजबूत बढ़त हासिल कर ली। इंग्लैंड की ओर से जैक क्राॅली ने 84, बेन डकेट ने 94, तो जो रूट ने 150 व बेन स्टोक्स ने 141 रनों की कमाल की पारी खेली।
तो वहीं, चौथे दिन जब भारत दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी, तो उसके पहले 2 विकेट पहले ही ओवर में गिर गए, जब क्रिस वोक्स ने जायसवाल व सुदर्शन को एक ही ओवर में आउट कर दिया। लेकिन इसके बाद केएल राहुल (90) और शुभमन गिल (103) ने दूसरे विकेट के लिए 188 रनों की साझेदारी कर भारतीय पारी को संभाला, तो अंत में रवींद्र जडेजा (107*) और वाॅशिंगटन सुंदर (101*) ने 5वें विकेट के लिए 203* रनों की अटूट साझेदारी मैच को ड्राॅ तक पहुंचाया।
📸📸 Moments in Manchester after stitching a Memorable partnership 🤝
Scorecard ▶️ https://t.co/L1EVgGu4SI#TeamIndia | #ENGvIND pic.twitter.com/txFI5J5Srf
— BCCI (@BCCI) July 27, 2025
Ashes 2025-26: वसीम अकरम का टेस्ट रिकॉर्ड तोड़ने के बाद भी स्टार्क ने उन्हें बताया ‘सर्वश्रेष्ठ बाएं हाथ का तेज गेंदबाज’
SMAT 2025: रवि बिश्नोई के हाथों आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या ने लगाया उन्हें गले, वीडियो हुआ वायरल
ऑल-टाइम एशेज XI में इस बड़ी गलती के बाद जमकर ट्रोल हुए जेम्स एंडरसन, जानें क्या है पूरा मामला
T20 World Cup 2026: अभिषेक नायर ने टीम इंडिया पर दिया बड़ा अपडेट, बोले- बदलाव सिर्फ फिटनेस के कारण होगा

