
Radha Yadav (Image Credit- Twitter X)
इंग्लैंड में हो रही महिला क्रिकेट की अंतर्राष्ट्रीय टी20 सीरीज में भारत ने इंग्लैंड को हराकर इतिहास रच दिया। भारतीय महिला क्रिकेट के लिए यह पहला मौका था, जब उसने इंग्लैंड को उसी के घर में हरा दिया। हालांकि, सीरीज का आखिरी मुकाबला बहुत रोमांचक अंदाज में इंग्लैंड ने पांच विकेट से जीत लिया।
राधा ने पकड़ा लाजवाब कैच
भारतीय स्पिनर राधा यादव ने मैच के अंतिम पलों में इंग्लैंड की ऐमी जोन्स का कैच बहुत ही हैरतअंगेज ढंग से पकड़ा। मेजबान टीम को जीत के लिए 3 गेंदों में 5 रन चाहिए थे, इस समय जोन्स ने अरुंधति रेड्डी की गेंद पर स्लॉग स्वीप खेलने की कोशिश की।
इस दौरान, डीप मिड विकेट पर खड़ी राधा यादव ने दौड़कर डाइव लगाई और वह कैच लपक लिया। इस दौरान ऐसा लगा की गेंद उनके हाथ से फिसल गई लेकिन, उन्होंने दाहिने हाथ से पकड़ बनाए रखी। थर्ड अंपायर ने फील्ड अंपायर की सिफारिश पर रिप्ले देखने के बाद जोन्स को आउट करार दिया।
WHAT A CATCH BY RADHA YADAV 🤯
– One of the best fielders in World Cricket Currently, Radha. pic.twitter.com/YgkfeBZvEK
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 13, 2025
अरुंधति रेड्डी का ओवर में यह दूसरा विकेट था। जिसने भारतीय उम्मीदों को जिंदा रखा। जोन्स 12 गेंदों में पर 10 रन बनाकर पवेलियन वापस लौटीं। भारतीय खेमें ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 167 रन बनाए।
शेफाली ने किया शानदार प्रदर्शन
इससे पहले, भारतीय सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने 41 गेंदों पर शानदार प्रदर्शन करते हुए 75 रन बनाए, जिसमें 14 चौके भी शामिल थे। बल्लेबाज रिचा घोष ने भी 16 गेंद पर 24 रन बनाए लेकिन, बाकी सभी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाए। मेजबान टीम की चार्ली डीन ने चार ओवर में तीन विकेट झटक लिए, जबकि उनकी साथी सोफी ने दो विकेट हासिल किए।
इंग्लैंड ने आखिरी गेंद पर जीत हासिल की। डेनियल व्हाइट ने इंग्लैंड के लिए 37 गेंद पर 56 रन की बेहतरीन पारी खेली जबकि, सोफिया डंकले ने 46 रनों की बहुमूल्य पारी खेली।
इंग्लैंड टीम की कप्तान टैमी ब्यूमोंट ने 20 गेंद पर 30 रन बनाए। मैच के आखिरी पलों में मेजबान टीम की खिलाड़ी पेज स्कॉलफिल्ड एवं एक्लेस्टोन ने संयम बरतते हुए अपनी टीम को जीत तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर
IPL में अनसोल्ड होने या रिटेन न किए जाने के बाद रिटायर हुए ये 5 बड़े खिलाड़ी
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे

