
ENG vs IND 2nd Test (Image Credit- Twitter/X)
ENG vs IND: इंग्लैंड और भारत के बीच जारी एंडरसन-तेंदुलकर ट्राॅफी टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच आज 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबस्टन मैदान पर शुरू हो चुका है। मुकाबले में टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम इंडिया ने कप्तान शुभमन गिल की शतकीय पारी के दम पर बेहतरीन वापसी की है।
मुकाबले में गिल ने करियर का 7वां टेस्ट शतक लगाया और अब वह चौथे ऐसे भारतीय कप्तान बन गए हैं, जिसने कप्तानी करते हुए पहले दो टेस्ट मैचों में शतक लगाया हो। तो वहीं, दिन की समाप्ति पर क्रीज पर शुभमन गिल 114* और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा 41* रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।
इंग्लैंड बनाम भारत दूसरा टेस्ट मैच, पहले दिन के खेल का हाल
पहले दिन के खेल के बारे में आपको बताएं, तो इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद भारतीय टीम ने पहले दिन की समाप्ति पर 85 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद पांच विकेट के नुकसान पर कुल 310 रन बना लिए हैं।
हालांकि, मुकाबले में टीम इंडिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। सलामी इनफाॅर्म बल्लेबाज केएल राहुल सिर्फ 2 रन बनाकर क्रिस वोक्स के खिलाफ बोल्ड आउट हो गए।
हालांकि, यशस्वी जायसवाल ने 107 गेंदों में 13 चौकों की मदद से 87 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन मिडिल ऑर्डर में करुण नायर 31 और ऋषभ पंत 25 को शुरुआत मिली, लेकिन वे बड़ी पारी नहीं खेल पाए। इसके बाद नीतीश कुमार रेड्डी गेंद को छोड़ने के चक्कर में सिर्फ 1 रन बनाकर क्रिस वोक्स का शिकार बने।
रेड्डी का विकेट पहले दिन के खेल का आखिरी विकेट साबित हुआ। गिल (114*) और जडेजा (41) ने छठे विकेट के लिए 99 रनों की बेहतरीन साझेदारी कर टीम इंडिया की मैच में शानदार वापसी करवाई। तो वहीं, इंग्लैंड की ओर से खेल के पहले दिन क्रिस वोक्स को 2 और ब्रायडन कार्स, बेन स्टोक्स व शोएब बशीर को 1-1 सफलता मिली।
Stumps on the opening day of the 2nd Test 🏟️#TeamIndia finish Day 1 with 310/5 on board 👌👌
Scorecard ▶️ https://t.co/Oxhg97g4BF#ENGvIND pic.twitter.com/hzMC3Befky
— BCCI (@BCCI) July 2, 2025
ACC Men’s U19 Asia Cup 2025: वैभव सूर्यवंशी की 171 रनों की ऐतिहासिक पारी के बाद बने गए ये 5 रिकाॅर्ड
IPL 2026: CSK के सेटअप में फिट क्यों नहीं बैठते कैमरन ग्रीन? पढ़ें ये दिलचस्प खबर
ICC और JioStar ने पार्टनरशिप की पुष्टि की, $3 बिलियन की मीडिया राइट्स डील पर लगी मुहर
IND vs SA 2025, 3rd T20I: पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड व संभावित प्लेइंग 11 पर डालें एक नजर

