

भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले टीम के साथी अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज के साथ एक मजेदार पोस्ट किया है। इंग्लैंड और भारत के बीच पांच मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार, 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन में शुरू होगा।
इससे पहले शुभमन गिल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर में वह अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज के कट-आउट पोस्टर में पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। यह पोस्टर ब्रिटिश पीरियड क्राइम ड्रामा टेलीविजन सीरीज ‘पीकी ब्लाइंडर्स’ के किरदारों का है। इसमें तीनों क्रिकेटरों के चेहरे ही नजर आ रहे हैं। जिनमें सभी अलग-अलग और मजेदार भावों के साथ दिखाई दे रहे हैं।
तस्वीर पोस्ट करते हुए गिल ने लिखा, “By the order of the cheeky blinders 😎,”।
ये रहा गिल का पोस्ट
View this post on Instagram
A post shared by Ꮪhubman Gill (@shubmangill)
इंग्लैंड बनाम भारत पहले टेस्ट की बात करें, तो मेहमान टीम को खेल के पांचवें दिन पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड ने चौथी पारी में 371 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही उसने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। ऐसे में शुभमन गिल एंड कंपनी पर अब एजबेस्टन टेस्ट में काफी दबाव रहेगा।
भारत के लिए पहले टेस्ट में पांच शतक लगे, लेकिन इसके बावजूद टीम जीत हासिल नहीं कर सकी। यह एक बेहद निराशाजनक बात है। इसके लिए टीम इंडिया की काफी आलोचना भी हुई। वहीं शुभमन गिल के लिए टेस्ट कप्तानी का डेब्यू अच्छा नहीं रहा है। अब उनकी टीम दूसरे टेस्ट में जोरदार वापसी करना चाहेगी।
IPL 2026 Auction: 2 करोड़ के बेस प्राइस वाले 5 खिलाड़ी, जो रह सकते हैं अनसोल्ड
13 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
‘2027 में भारत और इंग्लैंड का दौरा कर पाऊँ’ मिचेल स्टार्क ने अब जाकर बताई T20I से रिटायरमेंट की असली वजह
टी20 वर्ल्ड कप पोस्टर से सलमान अली आगा का नाम गायब, पीसीबी ने जताई नाराजगी!

