
Sunil Gavaskar (Photo Source: Getty Images)
इंग्लैंड ने मंगलवार, 24 जून को हेडिंग्ले, लीड्स में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में चौथी पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहला टेस्ट पांच विकेट से जीत लिया। भारत की ओर से मैच में पांच शतक लगे, लेकिन इसके बावजूद टीम टेस्ट मैच गंवा बैठी। भारत पांच शतक लगाने के बावजूद टेस्ट मैच हारने वाली पहली टीम बन गई है।
बतौर कप्तान शुभमन गिल के कार्यकाल की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं हुई है। हेडिंग्ले टेस्ट में हार के बाद दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने इंग्लैंड की तारीफ की है और कहा कि इंग्लैंड को अपनी क्षमताओं पर पूरा भरोसा है। गावस्कर ने यह भी बताया कि भारत ने कहां गलती की। पूर्व भारतीय कप्तान को लगता है कि निचले क्रम के बल्लेबाजों के बल्ले से योगदान न देने के अलावा, कैचिंग फील्डिंग काफी साधारण रही थी।
इंग्लैंड को इसका पूरा श्रेय जाता है- सुनील गावस्कर
उन्होंने सोनी स्पोर्ट्स पर कहा, ‘इंग्लैंड को इसका पूरा श्रेय जाता है। भारत के पांच शतक लगाने के बावजूद, वे आत्मविश्वास से भरे हुए थे। इसी कारण से वे अंतिम विकेट ले पाए। इसलिए भारत यहीं चूक गया, क्योंकि अतिरिक्त रन ने अंतर पैदा कर दिया। जहां तक फील्डिंग का सवाल है, तो यह सिर्फ कैच नहीं था, बल्कि आउट-फील्डिंग भी बहुत साधारण थी। टेस्ट स्तर की नहीं थी।’
गावस्कर ने कहा, ‘बल्लेबाजी के लिए बहुत अच्छी पिच है, इसलिए गेंदबाजों की आलोचना करना बहुत मुश्किल है। बुमराह ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की। अगर कोई उनके साथ होता और गेंद को थोड़ा टाइट रखता तो इससे बहुत मदद मिलती। लेकिन यह पहला टेस्ट है। उम्मीद है कि सबक सीखा गया होगा। अगले मैच के लिए अभी आठ दिन हैं।’
मुकाबले की बात करें, तो इंग्लैंड और भारत के बीच 20-24 जून, 2025 तक हेडिंग्ले, लीड्स में पहला टेस्ट मैच खेला गया। जहां मेजबान इंग्लैंड ने 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही बेन स्टोक्स एंड कंपनी ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर
IPL में अनसोल्ड होने या रिटेन न किए जाने के बाद रिटायर हुए ये 5 बड़े खिलाड़ी
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे

