
Rohit Sharma and Ritika Sajdeh
भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा टेस्ट और टी-20 अंतरराष्ट्रीय संन्यास ले चुके हैं। उनकी गैरमौजूदगी में इस समय टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर है। इस बीच रोहित शर्मा ने वाइफ रितिका सजदेह को प्रपोज करने की स्टोरी साझा की है। उन्होंने यह खुलासा पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह और उनकी पत्नी गीता बसरा सिंह के साथ बातचीत के दौरान किया।
रोहित ने बताया कि उन्होंने रितिका को कहा कि वे आइसक्रीम खाने जा रहे हैं, लेकिन वह उन्हें अपने बचपन के क्रिकेट मैदान पर लेकर चले गये। वहां, अंधेरे में पिच के बीच में रोहित ने घुटने के बल बैठकर रितिका को प्रपोज किया था। उनके दोस्त ने इस खास पल को कैमरे में कैद कर लिया था।
रितिका सजदेह को प्रपोज करने की पूरी स्टोरी की साझा
रोहित ने यूट्यूब चैनल ‘हू इज द बॉस?’ पर कहा, मेरा प्रपोजल काफी रोमांटिक था। मैं उसे वहां ले गया, जहां मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया था। हम यहीं थे (मरीन ड्राइव पर कहीं)। वह घर से खाना लेकर आई थी। हमने खाना खाया। फिर मैंने उससे कहा कि चलो आइसक्रीम खाने चलते हैं, मैं बोर हो रहा हूं। तो हमने कार निकाली और निकल पड़े। हमने मरीन ड्राइव, हाजी अली, वर्ली को पार कर लिया। तो उसने पूछा कि आइसक्रीम की दुकान किधर है? उसे बांद्रा के बाद कुछ पता नहीं। मैंने उससे कहा कि बोरीवली में एक अच्छी दुकान है, जहां मैं रहता हूं। तुम कभी नहीं आई, तो चलो मैं तुम्हें दिखाता हूं।
रोहित ने आगे बताया कि, ग्राउंड पर पहुंचे और वहां बिल्कुल अंधेरा था और उसे पता ही नहीं चला कि यह ग्राउंड है। मैंने अपने दोस्त को पहले ही कह दिया था कि वह मैदान पर कुछ सेट करे और उस पल को कैद करने के लिए वहीं रहे। हमने कार पार्क की। फिर मैं मैदान के बीच में घुटनों के बल बैठ गया और उसे प्रपोज किया।
Such a beautiful and motivational lines by Rohit Sharma. ❤️ pic.twitter.com/cFUUxUlI3m
— 𝐉𝐨𝐝 𝐈𝐧𝐬𝐚𝐧𝐞 (@jod_insane) June 21, 2025
भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा अब सिर्फ वनडे प्रारूप में खेलते हुए नजर आएंगे। अपनी कप्तानी में उन्होंने भारत को 2024 का टी-20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी दिलाई है। उनके आगामी वनडे वर्ल्ड कप में खेलने की उम्मीद है।
13 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल

