Skip to main content

ताजा खबर

18 जून, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

18 जून, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Team India Wasim Jaffer (Photo Source: Twitter)

1) IND vs ENG सीरीज को लेकर आई बड़ी खबर, ट्रॉफी के नाम को लेकर उठे विवाद के बाद ECB ने लिया बड़ा फैसला

20 जून 2025 से शुरू होने वाली भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के विजेता कप्तान को पटौदी पदक से सम्मानित किया जाएगा। इस पहल से भारत-इंग्लैंड क्रिकेट प्रतिद्वंद्विता में पटौदी परिवार का नाम जीवित रहेगा। इस शाही परिवार का दोनों देशों के क्रिकेट इतिहास से गहरा संबंध रहा है, और यह नया सम्मान उनकी विरासत को और मजबूत करेगा। (पढ़ें पूरी खबर)

2) IPL खत्म होने के बाद वैभव सूर्यवंशी का बढ़ गया है वजन- बल्लेबाज के पिता ने किया बड़ा खुलासा

आईपीएल 2025 में मात्र 35 गेंदों में शतक लगाकर सुर्खियां बटोरने वाले 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी का वजन बढ़ गया है। उनके पिता संजीव सूर्यवंशी ने इस बात का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि आईपीएल के बाद वैभव का वजन काफी बढ़ गया, जिसे कम करने के लिए वह जिम में कड़ी मेहनत कर रहे हैं और अपने खान-पान पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

3) इस लीग में खेलते हुए दिख सकता है भारत का पूर्व तेज गेंदबाज, जल्द हो सकता है बड़ा ऐलान

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाली बिग बैश लीग (बीबीएल) ड्राफ्ट के लिए अपना नाम दर्ज कराया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पिछले साल नवंबर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले कौल, जिन्होंने भारत के लिए तीन वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले, गुरुवार को होने वाले बीबीएल ड्राफ्ट में भाग लेने वाले एकमात्र भारतीय पुरुष खिलाड़ी हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

4) ‘उनको अभी तक टेस्ट कप्तान बनने का एहसास नहीं हुआ है’- दिनेश कार्तिक ने शुभमन गिल को लेकर दिया विवादित बयान

पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक का मानना है कि शुभमन गिल को अभी भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी का पूरी तरह अहसास नहीं हुआ है। 25 वर्षीय गिल की अगुवाई में भारतीय टीम 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन जैसे दिग्गजों की अनुपस्थिति में यह सीरीज भारत के टेस्ट क्रिकेट के नए युग की शुरुआत होगी। गिल के लिए यह कप्तानी की पहली बड़ी परीक्षा होगी। (पढ़ें पूरी खबर)

5) वसीम जाफर ने पहले टेस्ट के लिए चुनी भारत की प्लेइंग इलेवन, RoKo की जगह इन खिलाड़ियों को किया शामिल

टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए तैयार है। सीरीज का पहला टेस्ट 20 जून से लीड्स के हेडिंग्ले में खेला जाएगा। इस सीरीज के साथ ही दोनों टीमें अपने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र की भी शुरुआत करेंगी। भारतीय टीम की अगुआई शुभमन गिल करेंगे। इंग्लिश टीम के खिलाफ इंग्लैंड की धरती पर खेलना गिल एंड कंपनी के लिए आसान नहीं रहने वाला है। इस बीच मुकाबले से पहले भारत के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर ने अपनी प्लेइंग इलेवन चुनी है। जाफर ने शीर्ष क्रम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल को शामिल किया हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

6) बदल जाएगा टेस्ट क्रिकेट! 5 के बजाय 4 दिन का होगा मैच, जानें कब से हो सकता है लागू

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2027-29 चक्र में छोटे क्रिकेट देशों के लिए चार दिवसीय टेस्ट मैचों को मंजूरी देने की योजना बना रही है। हालांकि, भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसे बड़े देश परंपरागत पांच दिवसीय टेस्ट खेलना जारी रख सकते हैं। ‘द गार्डियन’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह कदम छोटे देशों को अधिक टेस्ट और लंबी सीरीज खेलने में मदद करेगा। (पढ़ें पूरी खबर)

7) ‘ले ले प्लेट, भाड़ में गया बिरयानी’, रवि शास्त्री ने ऐसा क्या कह दिया था, जो मोहम्मद शमी हो गए गुस्से से आग बबूला

पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री और भरत अरुण ने मंगलवार को मोहम्मद शमी के बारे में एक किस्से का खुलासा किया। उन्होंने बताया कैसे गुस्से के बाद शमी ने शानदार प्रदर्शन किया था और जोहान्सबर्ग में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। बता दें कि भारत ने 2018 में एक मैच को चार दिन में ही समाप्त कर दिया था और शमी के पांच विकेट की बदौलत भारत ने 63 रनों से जीत हासिल की थी। (पढ़ें पूरी खबर)

8) शुभमन गिल और गौतम गंभीर के साथ रिश्ते को लेकर जसप्रीत बुमराह ने दिया बड़ा बयान

भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने नए भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल और हेड कोच गौतम गंभीर के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की। स्काई स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में बुमराह ने खुलासा किया कि उन्होंने बीसीसीआई के पूर्णकालिक टेस्ट कप्तान बनने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था, जिसके बाद यह जिम्मेदारी शुभमन गिल को सौंपी गई। (पढ़ें पूरी खबर)

9) महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 के शेड्यूल का हुआ ऐलान, इस तारीख को होगी भारत-पाकिस्तान के बीच मैदानी जंग

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 के फुल शेड्यूल की घोषणा हो गई है। मेजबान इंग्लैंड 12 जून को एजबेस्टन में श्रीलंका के खिलाफ पहला मुकाबला खेलेगा। इस संस्करण में कुल 12 टीमें हिस्सा लेंगी। आठ टीमें पहले ही अपनी स्थान सुनिश्चित कर चुकी हैं। आखिरी चार टीमों का फैसला अगले वर्ष आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप क्वालीफायर के माध्यम से किया जाएगा। (पढ़ें पूरी खबर)

আরো ताजा खबर

‘उसका काम सिर्फ टॉस करना नहीं है’ – खराब फॉर्म के कारण कप्तान सूर्यकुमार यादव सवालों के घेरे में

Suryakumar Yadav (image via getty) पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने पिछले कुछ महीनों में सूर्यकुमार यादव के बैटिंग फॉर्म में आई गिरावट के बारे में बात करते हुए कोई...

IND vs SA: ‘साउथ अफ्रीका ने भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों पर अटैक कर, एक खास मैसेज दिया’ पूर्व वर्ल्ड चैंपियन का बड़ा बयान 

IND vs SA (Image Credit- Twitter X) भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इस समय पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। तो वहीं, सीरीज में 11 दिसंबर...

ACC Men’s U19 Asia Cup 2025: वैभव सूर्यवंशी की 171 रनों की ऐतिहासिक पारी के बाद बने गए ये 5 रिकाॅर्ड

Vaibhav Suryavanshi (Image credit Twitter – X) ACC मेन्स अंडर-19 एशिया कप 2025 के पहले मैच में भारत अंडर-19 टीम के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने ऐसा कारनामा कर दिखाया,...

IPL 2026: CSK के सेटअप में फिट क्यों नहीं बैठते कैमरन ग्रीन? पढ़ें ये दिलचस्प खबर

IPL 2026: Cameron Green (image via getty) आईपीएल 2026 मिनी-ऑक्शन कुछ ही दिन दूर है, और उम्मीद है कि उस दिन कैमरन ग्रीन सबसे बड़ी सुर्खियां बटोरेंगे। उम्मीद है कि...