Skip to main content

ताजा खबर

WTC 2023-25 विनर साउथ अफ्रीका पर पैसों की बारिश, भारत को मिलेगी इतनी धनराशि

WTC 2023-25 विनर साउथ अफ्रीका पर पैसों की बारिश, भारत को मिलेगी इतनी धनराशि

WTC 2023-25 Champion

साउथ अफ्रीका ने आखिरकार 27 साल बाद आईसीसी खिताब पर कब्जा कर लिया है। 14 जून 2025 को, तेम्बा बवुमा की टीम ने लॉर्ड्स में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर यह ऐतिहासिक जीत दर्ज की। साउथ अफ्रीका का यह 1998 में ICC नॉकआउट ट्रॉफी (अब चैंपियंस ट्रॉफी) जीतने के बाद दूसरी आईसीसी ट्रॉफी है।

अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप बनने के बाद साउथ अफ्रीकी टीम पर पैसों की बारिश हुई है। अब चैंपियन टीम को कितनी इनामी धनराशि मिलेगी और उपविजेता टीम को कितनी इनामी राशि मिलेगी, जानिए विस्तार से इस आर्टिकल में।

मालामाल होगी साउथ अफ्रीकी टीम

आईसीसी के मुताबिक, खिताब जीतने वाली टीम साउथ अफ्रीका को लगभग 30 करोड़ रुपये (36 लाख अमेरिकी डॉलर) मिलेंगे। वहीं उपविजेता ऑस्ट्रेलिया को लगभग 18 करोड़ रुपये (21.6 लाख अमेरिकी डॉलर) मिलेंगे। इसके साथ ही तीसरे नंबर पर रही टीम इंडिया को 12.31 करोड़ रुपये मिलेंगे। आईसीसी ने इस बार फाइनल मैच के लिए कुल इनामी राशि लगभग 48 करोड़ रुपये (57.6 लाख अमेरिकी डॉलर) तय की है, जो पिछले चक्र की तुलना में दोगुने से भी अधिक है।

इसके अलावा नंबर 4 पर रहने वाली न्यूजीलैंड को 10 करोड़ रुपये के करीब, 5वें नंबर पर रहने वाली इंग्लैंड को 8.2 करोड़ रुपये मिलेंगे। वहीं 6वें नंबर पर श्रीलंका को 7.18 करोड़, 7वें नंबर पर बांग्लादेश को 6.15 करोड़, 8वें नंबर वेस्टइंडीज को 5.13 करोड़ और 9वें नंबर पर पाकिस्तान को लगभग 4 करोड़ रुपये मिलेंगे।

मैच का हाल

मुकाबले के बारे में बात करें, तो साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने वेबस्टर (72) और स्टीव स्मिथ (66) के शानदार पारियों की मदद से 212 रन बनाए। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली में खराब बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और सिर्फ 138 रन पर ढेर हो गई। इस तरह ऑस्ट्रेलिया को 74 रनों की बढ़त मिली।

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने 58 रनों की पारी खेली, लेकिन साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों ने कंगारू टीम को सिर्फ 202 रनों पर ही समेट दिया। अब अफ्रीका के सामने 282 रनों का लक्ष्य था। लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रोटियाज के लिए एडेन मार्करम ने कमाल की बल्लेबाजी की और अपना 8वां शतक लगाते हुए 207 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 136 रनों की शानदार पारी खेली।

इसके अलावा कप्तान तेम्बा बावुमा ने 66 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 147 रनों की साझेदारी की और मैच को ऑस्ट्रेलिया से दूर कर दिया।

আরো ताजा खबर

टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने किया स्क्वॉड का ऐलान, केन विलियमसन को कर दिया टीम से बाहर

Kane Williamson (Photo Source: Getty Images)न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 30 जुलाई से 11 अगस्त 2025 तक होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए 15 सदस्यीय...

8 जुलाई, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Shubman Gill (Image Credit- Twitter X)1) ‘मेरी फिक्र मत करो, देश के लिए अच्छा करो’, कैंसर पीड़ित बहन ज्योति का आकाश दीप को भावुक संदेश अखंड ज्योति सिंह ने बताया...

घरेलू क्रिकेट में इस टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे पृथ्वी शॉ, ले लिया अपने करियर को लेकर बड़ा फैसला

Prithvi Shaw (Image Credit- Twitter X)भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ ने अपने घरेलू क्रिकेट करियर में एक नया अध्याय शुरू किया है। अब तक मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के लिए खेलने वाले...

‘मेरी फिक्र मत करो, देश के लिए अच्छा करो’, कैंसर पीड़ित बहन ज्योति का आकाश दीप को भावुक संदेश

Akash Deep (Image Credit- Twitter X) इंग्लैंड बनाम भारत टेस्ट सीरीज में शामिल भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप ने, एजबेस्टन टेस्ट में शानदार 10 विकेट को अपनी बहन के नाम...