
Surya Kumar Yadav (Photo Source: Twitter)
क्रिकेट इतिहास में बाउंड्री पर लिए गए कैचों ने कई मुकाबलों को पलट दिया है। टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में सूर्यकुमार यादव के कैच को आखिर कोई कैसे भूल सकता है, जिसने भारत को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई। हालांकि, बाउंड्री पर लिये जाने वाले कैच को लेकर अब नया नियम लागू होने जा रहा है। इससे फील्डिंग टीम को भारी नुकसान हो सकता है।
दरअसल, एमसीसी (मेरिलबोन क्रिकेट क्लब) ने बाउंड्री कैच को लेकर नियम में बदलाव करने का फैसला किया है। इसके तहत अब उन कैचों को अवैध माना जाएगा, जिसे फील्डर बाउंड्री लाइन पर एक से ज्यादा बार गेंद को हवा में उछालेगा। ऐसा करने पर बल्लेबाजी पक्ष को 6 रन मिल जाएंगे। यह नियम इस महीने के अंत तक लागू होगा।
इसे आधिकारिक रूप से 2026 में एमसीसी नियमों में मिलेगी जगह
सबसे पहले यह नियम श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच होने वाले टेस्ट मैचों में लागू किया जाएगा। वहीं एमसीसी नियमों में इसे आधिकारिक रूप से अक्टूबर 2026 में जगह मिलेगी।
ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, कोई भी फील्डर बाउंड्री के बाहर जाकर गेंद को केवल एक बार ही छू सकता है। इस दौरान फील्डर का पैर जमीन पर नहीं होना चाहिए। कैच पूरा करने के लिए फील्डर को बाउंड्री के अंदर होना होगा। अगर फील्डर बाउंड्री के बाहर रहते हुए गेंद को एक से ज्यादा बार छूता है, भले ही वह हवा में हो, तो इसे वैध नहीं माना जाएगा और 6 रन दिए जाएंगे।
इसके अलावा अगर किसी खिलाड़ी ने बाउंड्री के बाहर जाकर गेंद को हवा में उछालकर अंदर फेंका, फिर दूसरे खिलाड़ी ने कैच को पूरा किया, यह तभी मान्य होगा, जब गेंद उछालने वाला खिलाड़ी भी बाउंड्री के अंदर होगा।
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर
IPL में अनसोल्ड होने या रिटेन न किए जाने के बाद रिटायर हुए ये 5 बड़े खिलाड़ी
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे

