Skip to main content

ताजा खबर

इंग्लैंड दौरे पर चोटिल शुचि उपाध्याय को रिप्लेस करेंगी राधा यादव, पढ़ें बड़ी खबर 

इंग्लैंड दौरे पर चोटिल शुचि उपाध्याय को रिप्लेस करेंगी राधा यादव, पढ़ें बड़ी खबर 

Radha Yadav (Image Credit- Twitter X)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम का दौरा शुरू होने से पहले भारतीय खेमे से बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि इस दौरे से पहले चोटिल हुई शुचि उपाध्याय की जगह, महिला चयन समिति ने इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में रिप्लेसमेंट के तौर पर राधा यादव को शामिल किया है। हालांकि, इससे पहले उन्हें सिर्फ वनडे टीम में जगह मिली थी, लेकिन अब वह टीम इंडिया के साथ टी20 सीरीज का भी हिस्सा होंगी।

गौरतलब है कि भारतीय महिला टीम का इंग्लैंड दौरा 28 जून से शुरू हो रहा है। इस दौरे से पहले महिला टीम का बेंगलुरू स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) में प्री-टूर कैंप था, जिसमें शुचि चोटिल हो गई थीं। तो वहीं, आज 12 जून को बीसीसीआई ने एक प्रेस रिलीज के माध्यम से इसको लेकर जानकारी दी है।

गौरतलब है कि भारतीय महिला टीम का इंग्लैंड दौरा 28 जून से शुरू हो रहा है। इस दौरे पर भारतीय महिला टीम पांच मैचों की टी20 सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलती हुई नजर आएगी।

टी20 सीरीज का पहला मैच 28 जून को ट्रेंट ब्रिज, नाॅटिंगम में खेला जाएगा, जबकि आखिरी मुकाबला 12 जुलाई को एजबस्टन, बर्मिंघम में। साथ ही वनडे सीरीज की शुरुआत 16 जुलाई को रोज बाॅल, साउथम्पटन में खेले जाने वाले पहले मैच से होगी, जबकि दूसरा मैच 19 जुलाई को लाॅर्ड्स, लंदन और तीसरा वनडे मैच 22 जुलाई को रिवरसाउड ग्राउंड में खेला जाएगा।

इंग्लैंड दौरे के लिए भारत का अपडेट टी20 स्क्वाॅड

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे, राधा यादव

इंग्लैंड दौरे के लिए भारत का अपडेट वनडे स्क्वाॅड

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (वीसी), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे, राधा यादव

আরো ताजा खबर

दलीप ट्रॉफी 2025: तिलक वर्मा साउथ जोन के कप्तान, संजू सैमसन टीम में नहीं

Tilak Verma (image via X)तिलक वर्मा अगस्त में होने वाली दलीप ट्रॉफी में साउथ जोन की कप्तानी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। बीसीसीआई ने आगामी संस्करण के लिए...

कानूनी पचड़े में फंसे नीतीश कुमार रेड्डी, 5 करोड़ रुपये का मुकदमा

Nitish Kumar Reddy (image via X)टीम इंडिया और सनराइजर्स हैदराबाद के ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी कानूनी मुसीबत में फंस गए हैं, क्योंकि उनकी पूर्व एजेंसी स्क्वायर द वन प्राइवेट लिमिटेड...

एशिया कप में भारत-पाक मैच की मंजूरी मिलने पर भड़के अजहरुद्दीन, बोल दी ये बड़ी बाती

Mohammad Azharuddin (image via X)पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने राजनीतिक तनाव के कारण द्विपक्षीय क्रिकेट स्थगित रहने के बावजूद एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले...

Asia Cup 2025: एक नहीं, दो नहीं, बल्कि तीन बार आमने सामने हो सकते हैं भारत और पाकिस्तान

Asia Cup 2025: India vs Pakistan (image via X)एशिया कप 2025, 9 से 28 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित होने वाला है, और भारत बनाम पाकिस्तान का ब्लॉकबस्टर...