Skip to main content

ताजा खबर

MLC 2025: आगामी सीजन में वाॅशिंगटन फ्रीडम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे ग्लेन मैक्सवेल

MLC 2025 आगामी सीजन में वाॅशिंगटन फ्रीडम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे ग्लेन मैक्सवेल

Glenn Maxwell (Image Credit- Twitter X)

मेजर लीग क्रिकेट 2025 के आगामी सीजन में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल, वाॅशिंगटन फ्रीडम की कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं। हालांकि, इससे पहले गत सीजन में स्टीव स्मिथ की अगुवाई में टीम ने खिताब जीता था, लेकिन नेशनल ड्यूटी व कम उपलब्धता की वजह से फ्रेंचाइजी ने मैक्सवेल को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है।

हालांकि, ग्लेन मैक्सवेल जो हाल में ही वनडे क्रिकेट से रिटायर हुए हैं, को बिग बैश लीग में कप्तानी करने का खासा अनुभव है। मेलबर्न स्टार्स की मैक्सवेल ने 65 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें टीम को 34 में जीत मिली, तो 30 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा। साथ ही एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला। इसके अलावा वह आईपीएल 2017 में पंजाब किंग्स की कप्तानी भी कर चुके हैं, जिसमें टीम ने 14 में से सात मैचों में जीत हासिल की थी, और वे प्लेऑफ में जगह बनाने से चूक गए थे।

दूसरी ओर, मैक्सवेल को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपने को लेकर वाॅशिंगटन फ्रीडम ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक पोस्ट भी शेयर की है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा- कप्तान मैक्सवेल स्क्रिप्ट को फिर से लिखने के लिए तैयार हैं। ग्लेन मैक्सवेल बधाई, मेजर लीग क्रिकेट 2025 में फ्रीडम टीम का नेतृत्व करेंगे। स्टीव स्मिथ सीजन के दौरान खेले जाने वाले दो मैचों में टीम की कप्तानी करेंगे।

देखें वाॅशिंगटन फ्रीडम की यह पोस्ट

MLC 2024 में ग्लेन मैक्सवेल के प्रदर्शन पर एक नजर

मेजर लीग क्रिकेट के पिछले सीजन में ग्लेन मैक्सवेल के प्रदर्शन के बारे में आपको जानकारी दें, तो उन्होंने टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। 8 पारियों में मैक्सवेल ने 38.25 की औसत से कुल 153 रन बनाए थे।

MLC 2025 के लिए वाॅशिंगटन फ्रीडम का फुल स्क्वाॅड

ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), स्टीव स्मिथ, मार्क चैपमैन, मुख्तार अहमद, जैक एडवर्ड्स, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल ओवेन, अभिषेक पराडकर, ओबस पिएनार, इयान हॉलैंड, जस्टिन डिल, एंड्रीज गौस, लाहिरू मिलंथा, सौरभ नेत्रावलकर, अमिला अपोंसो, यासिर मोहम्मद, लॉकी फर्ग्यूसन, जेसन बेनरेनडॉर्फ, बेन सियर्स

আরো ताजा खबर

WTC 2025-27 Point Table: वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज स्वीप के साथ ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर, लॉर्ड्स टेस्ट के बाद इंग्लैंड तीसरे नंबर पर

WI vs AUS (Image Credit- Twitter X)वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 के दौरान ऑस्ट्रेलिया ने एकपक्षीय तौर पर वेस्टइंडीज को 3-0 से सीरीज हराकर खुद को पहले स्थान पर बनाए रखा...

लॉर्ड्स में रवींद्र जडेजा ने कर दिया कमाल, 72 साल बाद हुआ ऐसा कारनामा

Ravindra Jadeja. (Photo Source: BCCI)लॉर्ड्स टेस्ट में भारत को 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन अनुभवी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने अपनी जुझारू पारी से सभी का दिल...

Tri-Nation Series 2025: दक्षिण अफ्रीका ने जिम्बाब्वे पर पांच विकेट से जीत के साथ की अभियान की शुरुआत

Tri Nation series (image via Proteas X handle)दक्षिण अफ्रीका ने सोमवार को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में मेजबान जिम्बाब्वे पर पांच विकेट से शानदार जीत के साथ, अपने टी20 ट्राई-सीरीज अभियान...

WI vs AUS 3rd Test: दूसरी पारी में 27 रनों पर ढेर हुई वेस्टइंडीज, बनाया टेस्ट क्रिकेट इतिहास का दूसरा सबसे कम स्कोर

Australian Cricket team (image via ICC X handle)ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क, की घातक गेंदबाजी के कारण वेस्टइंडीज की टीम टेस्ट इतिहास के दूसरे न्यूनतम स्कोर 27 रन पर ढेर...