
Sourav Ganguly and Shreyas Iyer (Image Credit- Twitter X)
सौरव गांगुली ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम के बारे में खुलकर बात की, जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे पूर्व कप्तानों की मौजूदगी नहीं है। दोनों ने आईपीएल 2025 के दौरान टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।
इसके अलावा पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष ने इंग्लैंड दौरे के लिए श्रेयस अय्यर को जगह ना मिलने पर भी अपने विचार साझा किए हैं। लेकिन उन्होंने श्रेयस के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए टेस्ट टीम में उनकी वापसी की जरूरत पर जोर दिया। गांगुली ने कहा कि अय्यर को गलत तरीके से बाहर नहीं रखा गया है, लेकिन वह जिम्मेदारी लेते हुए दबाव में रन बना रहे हैं।
सौरव गांगुली ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि हाल में ही रेवस्पोर्ट्स पर दिए एक इंटरव्यू में सौरव गांगुली ने श्रेयस अय्यर को लेकर कहा- वह पिछले साल से ही अपने सर्वश्रेष्ठ खेल में है और उसे इस टीम में होना चाहिए था। पिछला साल उसके लिए शानदार रहा है। वह ऐसा खिलाड़ी नहीं है जिसे टीम से बाहर रखा गया हो।
वह अब दबाव में रन बना रहा है, जिम्मेदारी ले रहा है और शॉर्ट बॉल को अच्छी तरह से खेल रहा है। हालांकि टेस्ट क्रिकेट अलग है, लेकिन मैं उसे इस सीरीज में शामिल करना चाहता था, ताकि देख सकूं कि वह क्या कर सकता है।
तो वहीं, आपको श्रेयस अय्यर के बारे में जानकारी दें, तो 2024 में बीसीसीआई का सेट्रल काॅन्ट्रैक्ट खोने के बाद अय्यर कमाल का प्रदर्शन बल्ले के साथ-साथ कप्तानी में भी करते हुए नजर आए हैं।
केकेआर को कप्तानी में आईपीएल 2024 की ट्राॅफी जिताने के बाद, उन्होंने मुंबई को सैयद मुश्ताक अली, रणजी ट्राॅफी और इरानी ट्राॅफी 2024-25 सीजन में जीत दिलाई। इसके अलावा वह आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स को फाइनल तक लेकर गए थे, लेकिन पंजाब को आरसीबी के खिलाफ महज 6 रन से हार का सामना करना पड़ा था।
T20 World Cup 2026: अभिषेक नायर ने टीम इंडिया पर दिया बड़ा अपडेट, बोले- बदलाव सिर्फ फिटनेस के कारण होगा
IND vs SA: शतकों की हैट्रिक लगाएंगे विराट, कोहली को खूब रास आता है विशाखापत्तनम स्टेडियम, खुद ही देख लें आंकड़े
IND vs SA 2025: रविचंद्रन अश्विन ने बताया विराट कोहली के लगातार शतक लगाने पर उनके जोशीले जश्न का कारण
IND vs SA 2025, तीसरा वनडे: पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड व संभावित प्लेइंग 11 पर डालें एक नजर

