Skip to main content

ताजा खबर

इंग्लैंड ने टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज का किया क्लीन स्वीप, आखिरी मैच में दर्ज की एकतरफा जीत

इंग्लैंड ने टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज का किया क्लीन स्वीप आखिरी मैच में दर्ज की एकतरफा जीत

ENG vs WI (image Source: X)

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का अंतिम मुकाबला साउथेम्पटन में हुआ। इस रोमांचक मैच में मेजबान इंग्लैंड ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 248 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। यह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इंग्लैंड का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर रहा।

जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 211 रन ही बना सकी और 37 रनों से यह मुकाबला हार गई। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने सीरीज में वेस्टइंडीज का 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया। इससे पहले वनडे सीरीज में भी वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था।

टॉस और इंग्लैंड की धमाकेदार बल्लेबाजी

वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन यह निर्णय उल्टा पड़ गया। इंग्लैंड ने पहले विकेट के लिए 8.5 ओवर में 120 रनों की साझेदारी की। पूरी पारी में इंग्लैंड ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 248 रन बनाए। जैमी स्मिथ ने 26 गेंदों में 60 रन, बेन डकेट ने 46 गेंदों में 84 रन, जोस बटलर ने 10 गेंदों में 22 रन, हैरी ब्रूक ने 22 गेंदों में 35 रन और जैकब बेथेल ने 16 गेंदों में 36 रनों की तूफानी पारी खेली। इंग्लैंड की पारी में कुल 15 छक्के और 18 चौके लगे, जिसने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को पूरी तरह बेबस कर दिया।

वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी में शुरुआती झटके

249 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही। पावरप्ले में ही उनके दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। कप्तान शाई होप और शिमरोन हेटमायर ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन हेटमायर 8 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हो गए। शाई होप ने 27 गेंदों में 45 रन, रोवमैन पॉवेल ने 45 गेंदों में 79 रन और जेसन होल्डर ने 12 गेंदों में 25 रनों की पारी खेली। हालांकि, टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 211 रन ही बना सकी।

इंग्लैंड के गेंदबाजों का दमदार प्रदर्शन

इंग्लैंड की ओर से ल्यूक वुड ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए, जबकि आदिल रशीद ने 2 विकेट अपने नाम किए। इन गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी को बड़े स्कोर तक पहुंचने से रोका और इंग्लैंड को शानदार जीत दिलाई।

আরো ताजा खबर

ENG vs IND 2025: भारत के खिलाफ 3000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने जो रूट

Joe Root (Photo Credit: Getty Images)जो रूट ने गुरुवार (10 जुलाई) को भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 3000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बनकर इतिहास रच दिया।...

सचिन तेंदुलकर के इस ‘बड़े रिकाॅर्ड’ के पीछे पड़े जो रूट, कभी भी तोड़ सकते हैं 

Joe Root and Sachin Tendulkar. (Photo Source: Getty Images)इंग्लैंड और भारत के बीच लाॅर्ड्स टेस्ट मैच में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान व महान...

टेनिस स्टार कार्लोस अल्कराज की तरह हैं ऋषभ पंत, सुनील गावस्कर ने की दिलचस्प तुलना

Rishabh Pant (Image Credit- Twitter X)भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की एक विदेशी खिलाड़ी से दिलचस्प तुलना कर दी है। गावस्कर...

11 जुलाई, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Joe Root (Image Credit- Twitter X)1. SL vs BAN 1st T20i: पहले टी20 में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया, कुसल मेंडिस ने किया शानदार प्रदर्शन SL vs...