Skip to main content

ताजा खबर

10 जून, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

10 जून, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

(Image Credit- Twitter X)

1. रिंकू सिंह-प्रिया सरोज की सगाई में जमकर नाचे भुवनेश्वर कुमार, देखें वीडियो

रिंकू सिंह ने सपा सांसद प्रिया सरोज संग बीते रविवार को लखनऊ के एक फाइव स्टार होटल में सगाई कर ली। इस सगाई समारोह में बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, पीयूष चावला, प्रवीण कुमार समेत कई अन्य क्रिकेटर भी शामिल हुए। इस बीच एक इंस्टाग्राम यूजर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा की है, जिसमें समारोह के कुछ खास मोमेंट कैद है। भुवनेश्वर कुमार कपल को नए सफर में आगे बढ़ने के लिए बधाई दिए और फिर वह प्रिया सरोज-रिंकू सिंह के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

2. WTC Final 2025: Australia vs South Africa – कब और कहां देखें भारत में लाइव स्ट्रीमिंग और टीवी टेलीकास्ट?

WTC Final 2025: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे चक्र का फाइनल मैच 11 जून से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच शुरू होने जा रहा है। दोनों टीमों की बीच यह बहुप्रतीक्षित मैच क्रिकेट का घर कहे जाने वाले ऐतिहासिक लाॅर्ड्स क्रिकेट गाउंड पर खेला जाएगा। बता दें कि इस फाइनल मैच का सीधा प्रसारण यूके में स्काई स्पोर्ट्स पर होगा, जबकि भारतीय क्रिकेट फैंस इस मैच को भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख पाएंगे, जबकि पूरे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हाॅटस्टार (ऐप व वेबसाइट) के माध्यम से दे पाएंगे। इसके अलावा बाकी देशों में इस मैच को फैंस सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख पाएंगे। भारतीय समयनुसार यह मैच दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा।  (पढ़ें पूरी खबर)

3. WTC फाइनल 2025: SA vs AUS, मैच प्रिव्यू- वेन्यू, पिच रिपोर्ट समेत अन्य जानकारी यहां जानें

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे चक्र का फाइनल का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के पास दूसरी बार WTC ट्रॉफी जीतने का मौका है, जबकि साउथ अफ्रीका आईसीसी खिताब के अपने 27 साल के इंतजार को खत्म करना चाहेगा। 11 जून से लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में WTC का फाइनल शुरू होगा।

पिच रिपोर्ट

लॉर्ड्स में अब तक 147 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 53 मैच जीते हैं, जबकि पहले गेंदबाजी करने वाली टीम के नाम 43 जीत रहे हैं। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 310 है। हाईएस्ट स्कोर 729 और लोएस्ट स्कोर 38 है। हाईएस्ट चेज स्कोर 344 है और सबसे कम डिफेंड किया गया स्कोर 62 है। गेंद के स्विंग होने की उम्मीद है। (पढ़ें पूरी खबर)

4. ‘सिराज भाई का नया नाम’, अर्शदीप सिंह ने रखा तेज गेंदबाज का मजेदार निकनेम, वीडियो हुआ वायरल

भारतीय टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड पहुंची है। यहां इंग्लैंड और भारत के बीच पहला टेस्ट मैच 20 जून से खेला जाएगा। इससे पहले वे 13-16 जून के बीच केंट काउंटी क्रिकेट ग्राउंड पर अभ्यास मैच खेलेंगे। इन सबके बीच सोमवार को प्रैक्टिस सेशन के बाद अर्शदीप सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जो काफी वायरल हो रहा है। दरअसल, सोमवार, 9 जून को तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में वह मोहम्मद सिराज के एक नए निकनेम का खुलासा कर रहे हैं। वीडियो में अर्शदीप कह रहे हैं, ‘कुछ देर प्रैक्टिस करके हटे हैं, मैं और ग्रीन फॉरेस्ट। सिराज भाई का नया नाम ग्रीन फॉरेस्ट।’ (पढ़ें पूरी खबर)

5. निकोलस पूरन ने अचानक लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास, 29 की उम्र में ऐसा फैसला कर सभी को चौंकाया

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का एलान किया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इस बात की घोषणा की है। उनका ये फैसला सभी को चौंका रहा है, क्योंकि वह अभी शानदार फॉर्म में हैं और हाल ही में आईपीएल 2025 में खेलते हुए नजर आए थे। उनके आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में कैरेबियन टीम को लीड करने की उम्मीद भी थी। (पढ़ें पूरी खबर)

6. बेंगलुरू हादसे पर राहुल द्रविड़ ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

आईपीएल 2025 की ट्राॅफी जीतने के बाद, आरसीबी के विक्ट्री सेलेब्रेशन में 11 लोगों की जान चली गई थी। इस घटना पर पर कर्नाटक और भारत के पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ ने बड़ा बयान दिया है। द्रविड़ ने हाल में एनडीटीवी के हवाले से कहा- यह काफी निराशाजनक है। बहुत दुखद घटना है यह। मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

7. पाकिस्तान की टी20 टीम से जल्द ही सकती है रिजवान, बाबर और शाहीन की छुट्टी

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तीन बड़े खिलाड़ी बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी का टी20 क्रिकेट करियह अब खत्म होता हुआ नजर आ रहा है। बता दें कि अगर ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब ये तीनों स्टार खिलाड़ी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्लान में नहीं हैं। अगर नए खिलाड़ी खुद को टी20 क्रिकेट में स्थापित करने में सफल रहे, तो इन तीनों की टी20 टीम से छुट्टी हो सकती है। (पढ़ें पूरी खबर)

8. इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ने विराट कोहली के रिटायरमेंट को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने हाल में ही इनसाइड स्पोर्ट्स को एक इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू में उन्होंने विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट को लेकर बड़ा बयान दिया है। पनेसर ने कहा कोहली को टेस्ट क्रिकेट में 5वें स्टंप की गेंद ने काफी परेशान किया है, ऑस्ट्रेलिया में हमने देखा। कोहली ने सोचा होगा कि इंग्लैंड में भी कुछ ऐसा ही सकता है। उन्होंने अपनी कमजोरी दूर नहीं की, बल्कि रिटायर हो गए। (पढ़ें पूरी खबर)

আরো ताजा खबर

ENG vs IND 2025: जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं, उनका शरीर पूरी तरह से जवाब दे चुका है: मोहम्मद कैफ

Mohammad Kaif and Jasprit Bumrah (Image Credit- Twitter X)पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ को लगता है कि, जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड और भारत के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के बाद...

Zimbabwe T20I Tri-Series, 2025: फाइनल में न्यूजीलैंड ने रोमांचक तरीके से साउथ अफ्रीका को 3 रन से हराया 

New Zealand vs South Africa, Final (Image Credit- Twitter X)जिम्बाब्वे टी20 ट्राई सीरीज 2025: जिम्बाब्वे में जारी त्रिकोणीय सीरीज का फाइनल मैच आज 26 जुलाई, शनिवार को न्यूजीलैंड और साउथ...

ENG vs IND 2025: ‘बुमराह दुर्भाग्यशाली रहे हैं’- जोनाथन ट्रॉट ने बताया मैनचेस्टर टेस्ट में जसप्रीत के संघर्ष का कारण

Jonathan Trott and Jasprit Bumrah (image via X)मैनचेस्टर में चौथे टेस्ट के तीसरे दिन के खेल के अंत में इंग्लैंड ने जो रूट की शानदार पारी की बदौलत अपना दबदबा...

SM Trends: 26 जुलाई के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

Ben Stokes and Ravindra Jadeja (Image Credit- Twitter X)मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में बेन स्टोक्स के शानदार प्रदर्शन ने इतिहास रच दिया। स्टोक्स ने पांच विकेट झटककर एक अनोखा...