Skip to main content

ताजा खबर

‘इस दिन का लंबे समय से इंतजार था’, प्रिया सरोज संग सगाई के बाद रिंकू सिंह का इंस्टा पोस्ट वायरल

इस दिन का लंबे समय से इंतजार था प्रिया सरोज संग सगाई के बाद रिंकू सिंह का इंस्टा पोस्ट वायरल

Rinku Singh and Priya Saroj (Image Credit- Twitter X)

भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह ने समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज संग रविवार को लखनऊ में सगाई कर ली। वह अब अपने जीवन की नई शुरुआत करने जा रहे हैं। पहले से ही दोनों के शादी की अफवाहें थीं, लेकिन अब यह पुष्टि हो गई है कि रिंकू सिंह, प्रिया सरोज संग शादी करने जा रहे हैं।

इस सगाई समारोह में कुछ करीबी रिश्तेदार और कई राजनेता व क्रिकेटर शामिल हुए। इस सगाई समारोह ने पूरे भारत में सुर्खियां बटोरी और सोशल मीडिया पर दिन भर चर्चा का विषय रही। दोनों की शादी नवंबर में वाराणसी के ताज होटल से होगी।

वहीं सगाई के बाद बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा है, ‘इस दिन का हमें इतने लंबे समय से इंतजार था – लगभग तीन साल-और इंतजार हर पल सार्थक हुआ। सगाई हुई-पूरे दिल से और हमेशा के लिए।’

ये रहा रिंकू सिंह का पोस्ट

View this post on Instagram

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rinku 🧿🇮🇳 (@rinkukumar12)

A post shared by Rinku 🧿🇮🇳 (@rinkukumar12)

रिंकू सिंह टी-20 वर्ल्ड कप के बाद इस प्रारूप में भारत के नियमित खिलाड़ी हो गए हैं, लेकिन वनडे प्रारूप में वह अपनी जगह नहीं बना पाए हैं। उन्होंने भारत के लिए दो वनडे मैच खेले हैं और उनका लिस्ट ए क्रिकेट में आंकड़ा काफी अच्छा है। बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने 52 पारियों में 48.69 की औसत और 94.8 के स्ट्राइक रेट से 1,899 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं।

इसके अलावा रिंकू ने 33 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों और 24 पारियों में 42.00 की औसत और 161.06 के स्ट्राइक रेट से 546 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने अभी तक अपना पहला टी20I शतक नहीं बनाया है। 27 वर्षीय खिलाड़ी ने 2023 में आयरलैंड के खिलाफ अपना टी20I डेब्यू किया।

रिंकू सिंह आईपीएल में केकेआर के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। उन्होंने इस टी20 लीग में 59 मैच खेले हैं और 145.20 के स्ट्राइक रेट से 1099 रन बनाए हैं। उन्होंने इस लीग में चार अर्धशतक भी लगाए हैं। हालांकि, इस सीजन उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा। उन्होंने केकेआर के लिए 29.42 की औसत और 153.73 के स्ट्राइक-रेट से सिर्फ 206 रन बनाए

আরো ताजा खबर

क्या भारत सरकार करा सकती है एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान का मैच रद्द ?

India vs Pakistan (image via X)एशिया कप 2025, जो 9 से 28 सितंबर तक यूएई में होना है, 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला धमाकेदार मुकाबला...

RCB ने 2019 में विराट कोहली को कप्तानी से हटाने की कोशिश की थी, मोईन अली का खुलासा

Moeen Ali and Virat Kohli (image via X)रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के पूर्व ऑलराउंडर मोईन अली ने हाल ही में खुलासा किया कि फ्रेंचाइजी ने 2019 में विराट कोहली को...

WI vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम टी20 मैच में वेस्टइंडीज को 3 विकेट से हराकर सीरीज 5-0 से क्लीन स्वीप की

West Indies vs Australia (image via Getty Images)ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार (28 जुलाई) को अंतिम टी20 मैच में वेस्टइंडीज को तीन विकेट से हराकर 5-0 से शानदार जीत हासिल की। इस...

29 जुलाई, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Morning news headlines (image via X)1. ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 5-0 से क्लीन स्वीप किया और आखिरी टी20 मैच में 3 विकेट से हराया वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच वार्नर...