Skip to main content

ताजा खबर

रेड बाॅल क्रिकेट में केएल राहुल ने दिखाया दम, England Lions के खिलाफ भारत ए की ओर से जड़ा शतक 

रेड बाॅल क्रिकेट में केएल राहुल ने दिखाया दम England Lions के खिलाफ भारत ए की ओर से जड़ा शतक

KL Rahul (Image Credit- Twitter X)

भारतीय क्रिकेट टीम शुभमन गिल की अगुवाई में आगामी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर रवाना हो चुकी है। तो वहीं, इस बहुप्रतीक्षित टेस्ट सीरीज से पहले भारत ए टीम इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो अनाधिकृत टेस्ट मैच खेलकर, अपनी तैयारियों को मजूबत कर रही है।

तो वहीं, इस बीच खबर आ रही है कि आज 6 जून को भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरे अनाधिकृत टेस्ट मैच में शतक लगाकर सुर्खियां बटोर ली हैं।

राहुल ने मुकाबले में 151 गेंदों में अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर का 19वां शतक लगाया है। इस पारी के दौरान राहुल ने 13 चौके और 1 छक्का लगाया। इंग्लैंड दौरा शुरू होने से पहले राहुल का यूं शतक लगाना, टीम इंडिया की बल्लेबाजी के लिए शुभ संकेत हैं।

दूसरे अनाधिकृत टेस्ट मैच का हाल

गौरतलब है कि इस समय नार्थम्पटन के काउंटी क्रिकेट ग्राउंड पर इंग्लैंड लायंस और भारत ए के बीच मैच खेला जा रहा है। इस मैच के बारे में आपको जानकारी दें, तो भारतीय क्रिकेट टीम ने खबर लिखे जाने तक 58 ओवर बाद 3 विकेट के नुकसान पर कुल 239 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय केएल राहुल 103* और ध्रुव जुरेल 52* रन बनाकर मौजूद हैं।

तो वहीं, अभी तक टीम इंडिया की ओर से सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 17 रन बनाकर क्रिस वोक्स के खिलाफ पगबाधा आउट हो चुके हैं। इसके अलावा अभिमन्यु ईश्वरन 11 और करुण नायर 40 रन बनाकर वोक्स का शिकार बने। इंग्लैंड लायंस की ओर से अभी तीन विकेट तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स को मिले हैं।

रो-को के बिना इंग्लैंड दौरे पर खेलेगी टीम इंडिया

बता दें कि यह पिछले 10 वर्षों में पहली बार होगा, जब भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड का दौरा कर रही है और उसके साथ रोहित शर्मा और विराट कोहली मौजूद नहीं हैं। गौरतलब है कि आईपीएल 2025 के दौरान रोहित ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, तो उसके कुछ दिनों के बाद कोहली ने भी खेल के सबसे बड़े फाॅर्मेट को अलविदा कह दिया था। दोनों ने टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लगभग एक ही समय लिया।

আরো ताजा खबर

27 जुलाई, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Cameron Green, Kuldeep Yadav and Tilak Verma (image via X)1. कानूनी पचड़े में फंसे नीतीश कुमार रेड्डी, 5 करोड़ रुपये का मुकदमा टीम इंडिया और सनराइजर्स हैदराबाद के ऑलराउंडर नितीश...

दलीप ट्रॉफी 2025: तिलक वर्मा साउथ जोन के कप्तान, संजू सैमसन टीम में नहीं

Tilak Verma (image via X)तिलक वर्मा अगस्त में होने वाली दलीप ट्रॉफी में साउथ जोन की कप्तानी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। बीसीसीआई ने आगामी संस्करण के लिए...

कानूनी पचड़े में फंसे नीतीश कुमार रेड्डी, 5 करोड़ रुपये का मुकदमा

Nitish Kumar Reddy (image via X)टीम इंडिया और सनराइजर्स हैदराबाद के ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी कानूनी मुसीबत में फंस गए हैं, क्योंकि उनकी पूर्व एजेंसी स्क्वायर द वन प्राइवेट लिमिटेड...

एशिया कप में भारत-पाक मैच की मंजूरी मिलने पर भड़के अजहरुद्दीन, बोल दी ये बड़ी बाती

Mohammad Azharuddin (image via X)पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने राजनीतिक तनाव के कारण द्विपक्षीय क्रिकेट स्थगित रहने के बावजूद एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले...