Skip to main content

ताजा खबर

5 जून , Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें IPL से

5 जून Evening News Headlines आज शाम तक की सभी ताजा खबरें IPL से

Virat Kohli and Shreyas Iyer (Image Credit- Twitter X)

1) हारो या जीतो लेकिन मेरी…श्रेयस अय्यर की बहन ने पंजाब किंग्स के लिए लिखी दमदार पोस्ट

श्रेष्ठा ने इंस्टाग्राम पर पीबीकेएस के प्लेयर्स की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “मुझे आप सभी पर बहुत गर्व है। हारें या जीतें लेकिन मेरी नजर में आप हमेशा चैंपियन रहेंगे। हमेशा साड्डा पंजाब।” बता दें कि पूरे सीजन में शानदार फॉर्म में रहने वाले श्रेयस ने खिताबी मुकाबले में केवल एक रन बनाया, जो टर्निंग पॉइंट साबित हुए। फाइनल में पंजाब के लिए शशांक शिंह (30 गेंदों में नाबाद 61) ने सर्वाधिक रन बनाए। जोश इंग्लिस ने 23 गेंदों में 39 रनों का योगदान दिया। ओपनर प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन के बल्ले से क्रमश: 24 और 26 निकले। पीबीकेएस लीग चरण में टेबल टॉप रही थी। (पढ़ें पूरी खबर)

2) बेंगलुरु कांड: सामने आया बड़ा सच, पुलिस ने RCB को चेतावनी दी थी, लेकिन फ्रेंचाइजी ने…

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी आरसीबी ने इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खिताब जीतने का जश्न मनाने के लिए अपने शहर बेंगलुरु को चुना। टीम की जीत के जश्न का साक्षी प्रशंसक भी बनना चाहते थे। हालांकि, जीत का जश्न कब चीख-पुकार में तब्दील हो गया पता ही नहीं चला। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ मची, जिसमें कम से कम 11 लोगों की जान चली गई। अब इस कांड पर एक बड़ा सच सामने आया है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि पुलिस ने आरसीबी को चेताया था, लेकिन फ्रेंचाइजी अपनी जिद पर अड़ी रही। वे सभी खिलाड़ियों के साथ इस इवेंट को आयोजित करना चाहती थी। (पढ़ें पूरी खबर)

3) आकाश चोपड़ा ने चुनी IPL 2025 की बेस्ट इलेवन, 650 रन बनाने वाले को नहीं किया शामिल; RCB कप्तान का भी काटा पत्ता

आईपीएल 2025 का समापन हो गया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने 18वें सीजन की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। आरसीबी ने फाइनल में पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) को हराकर पहली आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की। सीजन समाप्त होने के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने आईपीएल 2025 की अपनी बेस्ट इलेवन चुनी है। उन्होंने 650 रन बनाने वाले शुभमन गिल को शामिल नहीं किया। गुजरात टाइटंस (जीटी) के कप्तान गिल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे स्थान पर रहे। उन्होंने 15 मैचों में 6 अर्धशतकीय पारियां खेलीं।

आकाश चोपड़ा की आईपीएल 2025 की बेस्ट इलेवन: साई सुदर्शन, विराट कोहली, जोस बटलर, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, क्रुणाल पांड्या, जसप्रीत बुमराह, नूर अहमद, जोश हेजलवुड, प्रसिद्ध कृष्णा। (पढ़ें पूरी खबर)

4) “श्रेयस अय्यर ने IPL में फाइनल में जो किया वो क्रिमिनल”- दिग्गज क्रिकेटर के पिता का बड़ा बयान

श्रेयस अय्यर का विकेट पंजाब किंग्स के लिए बड़ा झटका था। रोमारियो शेफर्ड की गेंद पर वे महज 1 रन बनाकर विकेटकीपर जितेश शर्मा के हाथों कैच आउट हो गए। उनके आउट होने के तरीके पर तंज कसते हुए योगराज सिंह ने ANI से कहा कि, “मेरे ख्याल से श्रेयस अय्यर ने फाइनल में जो शॉट खेला, वह एक गंभीर गलती थी, जिसे मैं दंडनीय अपराध कहूंगा। अशोक मांकड़ ने मुझे ऐसे अपराध के बारे में बताया था, जो धारा 302 के तहत आता है। उन्होंने यह भी कहा था कि इसका परिणाम दो मैचों का निलंबन हो सकता है। श्रेयस का यह शॉट बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है, और इसके लिए कोई बहाना नहीं हो सकता।” (पढ़ें पूरी खबर)

5) IPL 2025 के बाद शुरू हो गई ये T20 लीग, पहले ही मैच में सूर्यकुमार यादव ने उड़ाया गर्दा

दरअसल, मुंबई में इस समय टी20 मुंबई लीग खेली जा रही है। सूर्यकुमार यादव इस टूर्नामेंट में ट्रायम्फ्स नाइट्स MNE टीम की कप्तानी कर रहे हैं। उन्होंने ईगल थाणे स्ट्राइकर्स के खिलाफ तूफानी पारी खेली। महज 27 गेंदों में सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक जड़कर अपनी टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाया। हालांकि, उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन देखने वाली बात ये थी कि आईपीएल के बाद भी वे फॉर्म में हैं और सामने वाली टीम के परखच्चे उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। (पढ़ें पूरी खबर)

6) बेंगलुरु में RCB इवेंट के दौरान हुए हादसे पर आया विराट कोहली का रिऐक्शन, बोले- मेरे पास कहने के लिए…

बेंगलुरु में बुधवार की शाम को हुई एक दिल दहला देने वाली घटना से हर कोई स्तब्ध है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी आरसीबी के बाग विराट कोहली का भी पहला रिऐक्शन देखने को मिला। विराट कोहली ने देर रात एक पोस्ट करते हुए कहा है कि उनके पास शब्द नहीं हैं। वह पूरी तरह टूट गए हैं। विराट कोहली और पूरी आरसीबी टीम बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जीत का जश्न मना रही थी। उसी समय स्टेडियम के बाहर 11 लोगों की जान चली गई और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए। (पढ़ें पूरी खबर)

7) IPL के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, पिछले चार सीजन में मिले अलग-अलग चैंपियन; देखें लिस्ट

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को हराकर पहली बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की। मंगलवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 190 रन बनाए, इसके बावजूद पंजाब किंग्स की मजबूत बल्लेबाजी क्रम को देखकर ये टारगेट छोटा मालूम पड़ रहा था। हालांकि गेंदबाजों के कमाल के प्रदर्शन से बेंगलुरु की टीम इस बार खिताबी मुकाबले जीतने में कामयाब हो गई। क्रुणाल पांड्या ने किफायती गेंदबाजी की, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। वहीं बेंगलुरु के ट्रॉफी जीतते ही आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब पिछले चार सीजन में टूर्नामेंट को अलग-अलग विजेता मिले हो। (पढ़ें पूरी खबर)

8) मेरे पास ज्यादा समय…चिन्नास्वामी में फैंस ने विराट कोहली को बोलने नहीं दिया, दो बार हुआ ‘मूड खराब’

दरअसल, कोहली ने जैसे ही बोलना शुरू किया तो स्टेडियम में मौजूद फैंस ने आरसीबी और कोहली के नारे लगाना स्टार्ट कर दिया। इसके बाद कोहली रुक गए। उन्होंने दोबारा बोलने की कोशिश की लेकिन फैंस का जोश सातवें आसमान पर बरकरार रहा। ऐसे में कोहली को फिर रुकना पड़ा। हालांकि, फैंस के शांत होने के बाद कोहली ने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, “मेरे पास ज्यादा समय नहीं है। मुझे बोलने दीजिए। मैं कप्तान द्वारा कही गई बातों को दोहराते हुए अपनी बात शुरू करूंगा। अब यह ई साला कप नामदे नहीं रहा। यह ई साला कप नामदू है।” (पढ़ें पूरी खबर)

9) WTC Final में अब तक सिर्फ 2 बल्लेबाजों ने ही लगाए शतक, 2025 के फाइनल में भी खेलना लगभग तय!

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला 11 जून को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। WTC के अभी तक दो फाइनल मुकाबले हो चुके हैं और अब तक सिर्फ दो ही बल्लेबाज फाइनल में शतक लगा पाए हैं। इनमें स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड के नाम शामिल हैं। ये दोनों खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले महामुकाबले के लिए भी ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल हैं और उनका WTC 2025 के फाइनल में खेलना लगभग तय है। (पढ़ें पूरी खबर)

আরো ताजा खबर

ENG vs IND 2nd Test: बर्मिंघम टेस्ट मैच में जीत के करीब भारतीय टीम, पढ़ें चौथे दिन का हाल 

ENG vs IND 2nd Test (Image Credit- Twitter X)ENG vs IND: इंग्लैंड और भारत के बीच जारी एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज में बर्मिंघम में जारी दूसरे टेस्ट मैच में आज 5 जुलाई...

ENG vs IND: एजबेस्टन में ऋषभ पंत के हाथ से छूटा बल्ला, बाल-बाल बचे स्क्वायर-लेग अंपायर, देखें वीडियो

ENG vs IND 2nd Test (Image Credit- Twitter X)एजबेस्टन में इंग्लैंड और भारत के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट के चौथे दिन मैदान पर...

ENG vs IND: बर्मिंघम टेस्ट मैच में शतक लगाकर शुभमन गिल ने तोड़ा गावस्कर-सहवाग का ये महारिकाॅर्ड, एलीट लिस्ट में हुए शामिल 

Shubman Gill (Image Credit- Twitter X)इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में जारी टेस्ट मैच में जैसे ही भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने शतक जड़ा, तो उन्होंने एक खास क्रिकेट रिकाॅर्ड को...

संजू सैमसन बने केरल क्रिकेट लीग नीलामी में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी, कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने 28.80 लाख में खरीदा

Sanju Samson (Image Credit- Twitter X)केरल क्रिकेट लीग की नीलामी में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने सबसे महंगे खिलाड़ी होने का इतिहास रच दिया है। दूसरे सीजन की शुरुआत...