Skip to main content

ताजा खबर

1 जून , Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें IPL से

1 जून , Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें IPL से

PBKS vs MI (Image Credit- Twitter X)

1) कौन जीतेगा आईपीएल 2025? दूसरे क्वॉलीफायर से पहले डेविड वॉर्नर की भविष्यवाणी, प्लेयर ऑफ द मैच भी बता डाला

आईपीएल-2025 का दूसरा क्वॉलीफायर मुकाबला पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। इस मैच से पहले आईपीएल के इस सीजन का दूसरा फाइनलिस्ट तय हो जाएगा। लेकिन इससे पहले ही डेविड वॉर्नर ने आईपीएल विजेता की भविष्यवाणी कर दी है। इतना ही नहीं, वॉर्नर ने मैन ऑफ द मैच तक का नाम भी प्रेडिक्ट कर दिया है। डेविड वॉर्नर सोशल मीडिया पर फैन्स के सवालों का जवाब दे रहे थे। इस दौरान वॉर्नर से पूछा गया कि आपको क्या लगता है कि टाटा आईपीएल 2025 का विजेता कौन होगा? इसके जवाब में वॉर्नर ने कहाकि मुझे लगता है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इस सीजन में आईपीएल ट्रॉफी उठाएगी। इसके साथ ही वॉर्नर ने लिखा है कि जोश हेजलवुड इस मैच में मैन ऑफ द मैच होंगे। (पढ़ें पूरी खबर)

2) प्रिया सरोज और रिंकू सिंह की शादी पक्की, 8 जून को सगाई, 18 नवंबर को विवाह, पूरी डिटेल जानिए

भारतीय टीम के युवा क्रिकेटर रिंकू सिंह और यूपी के जौनपुर की मछलीशहर सीट से समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज की शादी की बात और तारीख पक्की हो गई है। इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। बताया जा रहा है कि दोनों की सगाई लखनऊ में होने वाली है। 8 जून को लखनऊ के एक होटल में सगाई का कार्यक्रम तय है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शादी की तारीख भी पक्की हो चुकी है। 18 नवंबर 2025 को वाराणसी के एक होटल में शादी की रस्में पूरी की जाएंगी। (पढ़ें पूरी खबर)

3) PBKS vs MI मैच में टॉस तय करेगा हार-जीत का फैसला! इस ट्रेंड को फॉलो कर 7 में से 6 मैच जीती टीमें

IPL 2025 में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अभी तक 7 मैच खेले गए हैं। वैसे तो यह ग्राउंड चेजिंग के लिए बेहतर माना जाता है, मगर इस सीजन आंकड़े थोड़े विपरीत रहे हैं। यहां पहले बैटिंग करने वाली टीम को इस बार ज्यादा सफलता मिली है। सीजन-18 में 7 में से 6 मैच वह टीम जीती है जिसने यहां पहले बैटिंग की है। जी हां, वहीं एक मुकाबला जो चेजिंग टीम जीती है वो दिन का मुकाबला था। ऐसे में PBKS-MI की टीमें इस ट्रेंड को फॉलो कर सकती है। (पढ़ें पूरी खबर)

4) PBKS या MI कौन खेलेगा RCB के साथ फाइनल? एबी डी विलियर्स ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

एबी डी विलियर्स ने लगभग एक महीने पहले आरसीबी के साथ फाइनल का दावेदार शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस को बताया था, मगर GT को MI ने एलिमिनेटर में हराकर खिताब की दौड़ से बाहर कर दिया है। पीटीआई के अनुसार मुंबई में एक इवेंट के दौरान एबी डी विलियर्स ने कहा, “मैंने काफी समय पहले, लगभग एक महीने पहले कहा था कि गुजरात (टाइटंस) और आरसीबी फाइनल में होंगे। ऐसा लगता है कि सबकुछ मेरे फैसले के विपरीत हुआ, लेकिन यह क्रिकेट है, आप कभी नहीं जानते; यह एक नॉक-आउट मैच है।” (पढ़ें पूरी खबर)

 5) शुभमन गिल से मतभेद की अटकलों के बीच हार्दिक पांड्या ने दिया जवाब, वायरल हुआ ये रिएक्शन

शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या के बीच मतभेद की खबरों ने तूल उस समय पकड़ा जब 30 मई को मुल्लांपुर में GT vs MI एलिमिनेटर में टॉस के दौरान दोनों कप्तानों ने हाथ नहीं मिलाए। इस घटना के वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी। इन खबरों को कुछ हवा मैच के दौरान मिली जब शुभमन गिल के विकेट पर हार्दिक पांड्या ने एग्रेशन दिखाया। इसके बाद कहा जाने लगा कि दोनों के बीच शायद सबकुछ सही नहीं है। हालांकि मैच के अगले ही दिन शुभमन गिल ने एक पोस्ट कर इन सभी अटकलों पर पूर्ण विराम लगा दिया और बताया कि उनके और हार्दिक के बीच सब सही है। अब उनकी पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए हार्दिक पांड्या ने जवाब दिया है। (पढ़ें पूरी खबर)

6) मुंबई इंडियंस को किस्मत का इतना साथ? 2018 में तो…अश्विन का बड़ा धमाका, उठा दिए कई सवाल

अश्विन ने कहाकि साल 2018 की बात है। मुंबई इंडियंस और पंजाब के बीच मैच खेला जा रहा था। उस वक्त मैं पंजाब का कप्तान था। मुंबई इंडियंस का स्कोर 13 ओवर में 80 रन पर पांच विकेट था। वह लोग कहीं भी मैच में नहीं थे। अचानक से बिजली चली जाती है और फ्लडलाइड बंद पड़ जाती हैं। मैच में 20 मिनट का ब्रेक होता है। अश्विन ने आगे कहाकि इसके बाद जब फिर से मैच शुरू होता है तो कीरेन पोलार्ड धमाकेदार बल्लेबाजी करता है। मैच में मुंबई इंडियंस ने करीब 180 या 200 रन बनाए थे। (पढ़ें पूरी खबर)

7) जसप्रीत बुमराह को किसने करार दिया ‘एंटीडोट’? कोच जयवर्धने के साथ ‘बहस’ के बाद पढ़ा कसीदा

मुंबई इंडियंस (एमआई) ने आईपीएल 2025 एलिमिनेटर में गुजरात टाइटंस (जीटी) को 20 रनों से हराकर क्वालीफायर-2 में एंट्री की। एलिमिनेटर में मुंबई की जीत के साथ-साथ धाकड़ पेसर जसप्रीत बुमराह और हेड कोच महेला जयवर्धने के बीच ‘बहस’ की खूब चर्चा हो रही है। जब मैच में जीटी हावी हो रही थी थी तो एमआई के कोच जयवर्धने ने बाउंड्री पर बुमराह को कुछ निर्देश देने की कोशिश की। हालांकि, बुमराह ने उनकी बातों को नजरअंदाज कर दिया। बुमराह ने इशारों में उनसे कहा कि आप शांत रहें और मैं स्थिति को संभाल लूंगा। यह घटना 13वें ओवर के दौरान की है। इसके बाद, बुमराह 14वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए और उन्होंने वॉशिंगटन सुंदर (24 गेंदों में 48) को बोल्ड कर एमआई को बड़ी राहत दिलाई। (पढ़ें पूरी खबर)

8) IPL 2025 ऑरेंज कैप पर इस खिलाड़ी की नजर, आकाश चोपड़ा का क्वालीफायर-2 से पहले बड़ा दावा

पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आज आईपीएल 2025 क्वालीफायर-2 मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों की अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ंत होगी। एमआई ने एलिमिनेटर में गुजरात टाइटंस को हराकर क्वालीफायर-2 में एंट्री की। पीबीकेएस को क्वालीफायर-1 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के हाथों हार मिलने के बाद फाइनल में पहुंचने का दूसरा चांस मिला। हर मैच के साथ ऑरेंज कैप की रेस दिलचस्प हो रही है। 18वें सीजन की ऑरेंज कैप किसे मिलेगी? यह कुछ दिनों में क्लियर होगा। वहीं, पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने क्वालीफायर-2 से पहले एक बड़ा दावा किया। उनका कहना है कि एमआई के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की ऑरेंज कैप पर नजर है। (पढ़ें पूरी खबर)

9) आईपीएल का ये सीजन नहीं भूल पाएंगे राशिद खान, छक्के खाने के मामले में सिराज से आगे निकले

गुजरात टाइटंस के स्टार स्पिनर राशिद खान आईपीएल 2025 में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके। हर मैच में उनकी बल्लेबाजों ने जमकर पिटाई की। पिछले सीजन भी उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था और इस बार भी वह बल्लेबाजों को छकाने में असफल रहे। कई मैचों में वह अपना स्पैल भी पूरा नहीं कर सके। राशिद खान आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्का खाने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने मोहम्मद सिराज को पीछे छोड़ा है। (पढ़ें पूरी खबर)

আরো ताजा खबर

5 क्रिकेटर्स जो हत्या के मामलों में थे शामिल, लिस्ट में है एक बांग्लादेश का दिग्गज

Navjot Singh Sidhu (image via X)किसी भी क्रिकेटर की गतिविधियां, चाहे मैदान पर हों या मैदान के बाहर, लगातार लोगों की नजरों में रहती हैं। जहां कई खिलाड़ियों ने अपने...

ENG vs IND 2025: ‘जोफ्रा आर्चर एक एक्स-फैक्टर खिलाड़ी हैं’ – जो रूट ने की तेज गेंदबाज की सराहना

Joe Root and Jofra Archer (image via Sky Sports)इंग्लैंड के स्टार टेस्ट बल्लेबाज जो रूट ने जोफ्रा आर्चर की तारीफ की और उन्हें टीम का एक्स-फैक्टर खिलाड़ी बताया, जिन्होंने लॉर्ड्स...

12 जुलाई, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

(Image Credit- Twitter X)1. जैसे लॉर्ड्स क्रिकेट का घर है, वैसे ही विंबलडन है टेनिस का मक्का: सचिन तेंदुलकर विंबलडन की सोशल मीडिया टीम से बात करते हुए सचिन ने...

SM Trends: 12 जुलाई के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

ENG vs IND (Image Credit- Twitter X)लाॅर्ड्स टेस्ट मैच में आज तीसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में भारत...