Skip to main content

ताजा खबर

GT vs MI: रोहित की बेहतरीन बल्लेबाजी से लेकर बुमराह की धारदार गेंदबाजी तक, ये रहे एलिमिनेटर के टॉप 3 मोमेंट्स

GT vs MI: रोहित की बेहतरीन बल्लेबाजी से लेकर बुमराह की धारदार गेंदबाजी तक, ये रहे एलिमिनेटर के टॉप 3 मोमेंट्स

MI vs GT (Photo Source: X)

30 मई 2025 को मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए IPL 2025 के एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस (MI) ने गुजरात टाइटंस (GT) को हराकर क्वालिफायर 2 में जगह बनाई। यह हाई-वोल्टेज मैच रोमांच से भरा था, जिसमें कई ऐसे पल थे जो फैंस के दिलों में लंबे समय तक रहेंगे। आइए, इस मैच के टॉप 3 मोमेंट्स के बारे में आपको बताते हैं।

1. रोहित शर्मा ने बड़े मैच में खेली तूफानी 81 रनों की पारी

मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 228/5 का विशाल स्कोर खड़ा किया, और इसकी नींव रखी रोहित शर्मा ने। रोहित ने 50 गेंदों में 81 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 4 छक्के शामिल थे। शुरुआती ओवर्स में दो बार ड्रॉप होने के बावजूद, रोहित ने हिम्मत नहीं हारी और गुजरात के गेंदबाजों पर जमकर प्रहार किए। खासकर राशिद खान के खिलाफ उनका एक शानदार छक्का और साई किशोर के ओवर में लगातार चौके फैंस को स्टैंड्स में झूमने पर मजबूर कर गए। इस पारी ने न सिर्फ MI को मजबूत शुरुआत दी, बल्कि रोहित के 7000 IPL रन पूरे करने का जश्न भी मनाया गया।

2. साई सुदर्शन की धमाकेदार 80 रन की पारी गई बेकार

चेज के दौरान गुजरात टाइटंस की उम्मीदें साई सुदर्शन पर टिकी थीं, और उन्होंने 80 रनों की पारी खेलकर दिखाया कि वह बड़े मंच पर भी चमक सकते हैं। 15 ओवर में 161/3 के स्कोर तक पहुंचने में उनकी भूमिका अहम थी। सुदर्शन ने ट्रेंट बोल्ट के खिलाफ एक शानदार कवर ड्राइव और जसप्रीत बुमराह के ओवर में छक्का लगाकर दबाव कम किया। लेकिन, आखिरी ओवर्स में रनों की रफ्तार धीमी पड़ने और विकेट्स गिरने से उनकी यह पारी GT को जीत नहीं दिला सकी। फिर भी, सुदर्शन की बल्लेबाजी ने दिखाया कि वह भविष्य के सितारे हैं।

3. बुमराह का गेम-चेंजिंग 18वां ओवर

मैच का टर्निंग पॉइंट रहा जसप्रीत बुमराह का 18वां ओवर, जिसमें उन्होंने केवल 9 रन दिए और दबाव को GT पर पूरी तरह डाल दिया। 229 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही GT को आखिरी 3 ओवर्स में 44 रनों की जरूरत थी, लेकिन बुमराह की सटीक यॉर्कर और धीमी गेंदों ने रनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया। इस ओवर ने GT के बल्लेबाजों को बिखेर दिया, और MI की जीत की राह आसान हो गई। बुमराह की इस गेंदबाजी ने एक बार फिर साबित किया कि वह बड़े मैचों में क्यों अहम हैं।

আরো ताजा खबर

क्या भारत सरकार करा सकती है एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान का मैच रद्द ?

India vs Pakistan (image via X)एशिया कप 2025, जो 9 से 28 सितंबर तक यूएई में होना है, 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला धमाकेदार मुकाबला...

RCB ने 2019 में विराट कोहली को कप्तानी से हटाने की कोशिश की थी, मोईन अली का खुलासा

Moeen Ali and Virat Kohli (image via X)रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के पूर्व ऑलराउंडर मोईन अली ने हाल ही में खुलासा किया कि फ्रेंचाइजी ने 2019 में विराट कोहली को...

WI vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम टी20 मैच में वेस्टइंडीज को 3 विकेट से हराकर सीरीज 5-0 से क्लीन स्वीप की

West Indies vs Australia (image via Getty Images)ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार (28 जुलाई) को अंतिम टी20 मैच में वेस्टइंडीज को तीन विकेट से हराकर 5-0 से शानदार जीत हासिल की। इस...

29 जुलाई, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Morning news headlines (image via X)1. ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 5-0 से क्लीन स्वीप किया और आखिरी टी20 मैच में 3 विकेट से हराया वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच वार्नर...