Skip to main content

ताजा खबर

PBKS vs MI: क्वालीफायर-1 खेलेगी पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराया

PBKS vs MI क्वालीफायर-1 खेलेगी पंजाब किंग्स मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराया

Punjab Kings (Photo Source: BCCI)

आईपीएल 2025 का 69वां मुकाबला पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया। मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 184 रन बनाए थे। इसके जवाब में पंजाब की टीम ने 18.3 ओवरों में लक्ष्य का पीछा कर 7 विकेट से जीत दर्ज की।

मुंबई इंडियंस पर जीत के बाद पंजाब किंग्स पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है और टीम क्वालीफायर-1 खेलते हुए नजर आएगी।

सूर्यकुमार यादव ने खेली शानदार पारी

पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस को पहला झटका छठे ओवर में 45 के स्कोर पर लगा था। रयान रिकल्टन 20 गेंदों में 27 रन बनाकर मार्को जेनसेन के खिलाफ आउट हुए थे। इसके बाद रोहित शर्मा (24), तिलक वर्मा (1) और विल जैक्स (17) भी बड़ा स्कोर बनाने में असफल रहे।

सूर्यकुमार यादव ने 39 गेंदों में 6 चौके और दो छक्कों की मदद से 57 रन की पारी खेली, जिसके चलते ही टीम सम्मानजनक टोटल बोर्ड पर लगा पाई। सूर्या के अलावा, कप्तान हार्दिक पांड्या ने 15 गेंदों में 26 रन और नमन धीर ने 12 गेंदों में 20 रन बनाकर योगदान दिया।

पंजाब किंग्स के लिए अर्शदीप सिंह सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 28 रन देकर दो विकेट झटके। वहीं, मार्को जेनसेन और विजय कुमार वैशाक ने भी 2-2 विकेट चटकाए।

प्रियांश आर्या और जोश इंग्लिस ने खेली शानदार पारी

मुंबई इंडियंस के खिलाफ 185 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब को थोड़ी खराब शुरुआत मिली। प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह के बीच पहले विकेट के लिए सिर्फ 34 रन की साझेदारी हुई। प्रभसिमरन 16 गेंदों में सिर्फ 13 रन ही बना पाए। इसके बाद प्रियांश आर्या और जोश इंग्लिस के बीच दूसरे विकेट के लिए 109 रन की साझेदारी हुई।

प्रियांश आर्या ने 35 गेंदों में 9 चौके और दो छक्कों की मदद से 62 रन की शानदार पारी खेली। वहीं, जोश इंग्लिस ने 42 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 73 रन बनाए। आखिर में कप्तान श्रेयस अय्यर ने 16 गेंदों में 26 रन की नाबाद पारी खेल टीम को मैच जितवाया।

जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियंस के सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने 4 ओवर में 23 रन देकर विकेट लिया। वहीं, मिचेल सैंटनर ने 4 ओवर में 41 रन देकर दो विकेट चटकाए।

আরো ताजा खबर

लॉर्ड्स टेस्ट मैच के लिए ब्रेंडन मैकुलम ने रखी खास डिमांड, बताया कैसी चाहिए पिच

Brendon McCullum (Photo Source: Getty Images)भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड को 336 रनों से करारी हार का सामना करना...

ZIM vs SA 2nd Test: टेस्ट क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज तिहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने वियान मुल्डर

Wiaan Mulder (Image Credit- Twitter X)दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर वियान मुल्डर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलते हुए टेस्ट क्रिकेट में इतिहास बनाया है। मुल्डर टेस्ट क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज...

DPL 2025 में खेलते हुए नजर आएंगे विराट और सहवाग, मिली लाखों की रकम

DPL (Pic Source-X)दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) के दूसरे सत्र में क्रिकेट प्रेमियों को दो बड़े नामों की नई पीढ़ी देखने को मिलेगी। विराट कोहली के भतीजे आर्यवीर कोहली और वीरेंद्र...

जसप्रीत बुमराह की वापसी से डरे बेन स्टोक्स, लॉर्ड्स टेस्ट मैच से पहले दिया बड़ा बयान

Ben Stokes (Photo Source: X)दूसरे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 336 रनों से करारी शिकस्त दी, तब जसप्रीत बुमराह को गेंदबाजी के बोझ के कारण आराम दिया गया था।...