Skip to main content

ताजा खबर

PBKS vs MI: क्वालीफायर-1 खेलेगी पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराया

PBKS vs MI क्वालीफायर-1 खेलेगी पंजाब किंग्स मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराया

Punjab Kings (Photo Source: BCCI)

आईपीएल 2025 का 69वां मुकाबला पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया। मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 184 रन बनाए थे। इसके जवाब में पंजाब की टीम ने 18.3 ओवरों में लक्ष्य का पीछा कर 7 विकेट से जीत दर्ज की।

मुंबई इंडियंस पर जीत के बाद पंजाब किंग्स पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है और टीम क्वालीफायर-1 खेलते हुए नजर आएगी।

सूर्यकुमार यादव ने खेली शानदार पारी

पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस को पहला झटका छठे ओवर में 45 के स्कोर पर लगा था। रयान रिकल्टन 20 गेंदों में 27 रन बनाकर मार्को जेनसेन के खिलाफ आउट हुए थे। इसके बाद रोहित शर्मा (24), तिलक वर्मा (1) और विल जैक्स (17) भी बड़ा स्कोर बनाने में असफल रहे।

सूर्यकुमार यादव ने 39 गेंदों में 6 चौके और दो छक्कों की मदद से 57 रन की पारी खेली, जिसके चलते ही टीम सम्मानजनक टोटल बोर्ड पर लगा पाई। सूर्या के अलावा, कप्तान हार्दिक पांड्या ने 15 गेंदों में 26 रन और नमन धीर ने 12 गेंदों में 20 रन बनाकर योगदान दिया।

पंजाब किंग्स के लिए अर्शदीप सिंह सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 28 रन देकर दो विकेट झटके। वहीं, मार्को जेनसेन और विजय कुमार वैशाक ने भी 2-2 विकेट चटकाए।

प्रियांश आर्या और जोश इंग्लिस ने खेली शानदार पारी

मुंबई इंडियंस के खिलाफ 185 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब को थोड़ी खराब शुरुआत मिली। प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह के बीच पहले विकेट के लिए सिर्फ 34 रन की साझेदारी हुई। प्रभसिमरन 16 गेंदों में सिर्फ 13 रन ही बना पाए। इसके बाद प्रियांश आर्या और जोश इंग्लिस के बीच दूसरे विकेट के लिए 109 रन की साझेदारी हुई।

प्रियांश आर्या ने 35 गेंदों में 9 चौके और दो छक्कों की मदद से 62 रन की शानदार पारी खेली। वहीं, जोश इंग्लिस ने 42 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 73 रन बनाए। आखिर में कप्तान श्रेयस अय्यर ने 16 गेंदों में 26 रन की नाबाद पारी खेल टीम को मैच जितवाया।

जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियंस के सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने 4 ओवर में 23 रन देकर विकेट लिया। वहीं, मिचेल सैंटनर ने 4 ओवर में 41 रन देकर दो विकेट चटकाए।

আরো ताजा खबर

ENG vs IND: ‘पीढ़ियां इस बारे में बात करेंगी’: गौतम गंभीर ने ऋषभ पंत के लिए बांधे तारीफों के पुल

Gautam Gambhir and Rishabh Pant (image via X)भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने कहा कि ऋषभ पंत ने वह नींव रखी है जिस पर मौजूदा भारतीय टीम का करैक्टर...

ENG vs IND: बेन स्टोक्स ने हाथ मिलाकर करना चाहा ‘ड्रा’, जडेजा-सुंदर ने ठुकराया, देखें वीडियो

IND vs ENG 4th test 5th day (image via X)इंग्लैंड और भारत के बीच चौथे टेस्ट मैच के आखिरी घंटे में, मेजबान कप्तान बेन स्टोक्स ने क्रीज पर मौजूद बल्लेबाजों...

28 जुलाई, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Gautam Gambhir, Ben Stokes and Ambati Rayudu (image via X)1. ENG vs IND 4th Test: मैनचेस्टर टेस्ट मैच ड्राॅ, गिल-जडेजा-सुंदर ने शतक जड़कर भारत को पारी की हार से बचाया...

ENG vs IND 4th Test: मैनचेस्टर टेस्ट मैच ड्राॅ, गिल-जडेजा-सुंदर ने शतक जड़कर भारत को पारी की हार से बचाया

ENG vs IND 4th Test (Image Credit- Twitter X) ENG vs IND 4th Test: इंग्लैंड और भारत के बीच जारी एंडरसन-तेंदुलकर ट्राॅफी टेस्ट सीरीज का मैनचेस्टर में जारी चौथा टेस्ट...