Skip to main content

ताजा खबर

DC vs RCB: Turning Point Of The Match: डेथ ओवर्स में शानदार गेंदबाजी कर भुवी ने पलट दिया मैच का रूख

DC vs RCB: Turning Point Of The Match: डेथ ओवर्स में शानदार गेंदबाजी कर भुवी ने पलट दिया मैच का रूख

Bhuvneshwar Kumar (Photo Source: IPL)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्पीड स्टार भुवनेश्वर कुमार ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ IPL 2025 के 46वें मैच में रविवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट चटकाए। उनकी शानदार गेंदबाजी के बदौलत ही RCB इस मैच में दिल्ली को बड़ा टोटल बनाने से रोकने में कामयाब रही। डेथ ओवर्स में उन्होंने जिस तरह से गेंदबाजी की वही इस मैच का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट रहा।

भुवनेश्वर कुमार ने शानदार गेंदबाजी कर अपने नाम की ये उपलब्धि

भुवनेश्वर कुमार ने 17वें ओवर में केएल राहुल आउट कर पहला विकेट अपने नाम किया। इसके साथ ही उन्होंने T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेटे लेने के मामले में पीयूष चावला को पीछे कर दिया। भुवी अब T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं जबकि पीयूष चावला तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं। भुवनेश्वर के T20 क्रिकेट में 322 विकेट हो गए हैं। उनसे आगे अब सिर्फ युजवेंद्र चहल हैं।

चहल ने 373 विकेट T20 में अपने नाम किए हैं। आईपीएल में भुवनेश्वर कुमार के 193 विकेट हो गए हैं। उन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पीयूष चावला को पीछे छोड़ दिया। चावला के 192 विकेट हैं। सुनील नरेन के 187, रविचंद्रन अश्विन के 185 और ड्वेन ब्रावो के 183 विकेट हैं। भुवनेश्वर ने इस मैच में ट्रिस्टन स्टब्स और आशुतोष शर्मा को भी अपना शिकार बनाया।

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 162 रन ही बना सकी। दिल्ली की ओर से केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए जबकि ट्रिस्टन स्टब्स ने 34 रनों की पारी खेली। भुवी ने 3 विकेट अपनी झोली में डाले। वहीं, जोश हेजलवुड ने 2 विकेट अपने नाम किए। यश दयाल और क्रुणाल पांड्या को एक-एक सफलता मिली।

163 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत खराब रही। एक समय अपने तीन विकेट 26 के स्कोर पर गवां दिए थे। जैकब बेथेल (12) और देवदत्त पडिक्कल (शून्य) को अक्षर पटेल ने आउट कर आरसीबी को संकट में डाल दिया था। विराट कोहली ने 47 गेंदों में 51 रन बनाये। वहीं क्रुणाल पंड्या ने 47 गेंदों में पांच चौके और चार छक्कों की मदद से (नाबाद 73) रनों की पारी खेली। टिम डेविड ने पांच गेंदों में (19) रन बनाए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 18.3 ओवरों में चार विकेट पर 165 रन बनाकर मुकाबला छह विकेट से जीत लिया।

আরো ताजा खबर

7 जुलाई, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

ENG vs IND 2nd Test (Image Credit- Twitter X) 1) ENG vs IND: शुभमन गिल लगभग विराट कोहली की कार्बन कॉपी हैं: जोनाथन ट्रॉट शुभमन गिल के इस शानदार प्रदर्शन...

ENG vs IND: शुभमन गिल लगभग विराट कोहली की कार्बन कॉपी हैं: जोनाथन ट्रॉट

Virat Kohli and Shubman Gill. (Photo Source: Twitter/X) इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर जोनाथन ट्राॅट ने भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल की विराट कोहली से तुलना करते हुए...

ENG vs IND: एजबस्टन में भारतीय टीम ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत, दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 336 रनों से हराया

ENG vs IND 2nd Test (Image Credit- Twitter X) ENG vs IND 2nd Test: इंग्लैंड और भारत के बीच जारी एंडरसन-तेंदुलकर ट्राॅफी टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बर्मिंघम के एजबस्टन...

MS Dhoni के जन्मदिन से पहले ये वायरल कटआउट वीडियो आपने देखी क्या?

MS Dhoni (Image Credit- Twitter X) पूर्व भारतीय कप्तान और फिनिशिंग मास्टर कहे जाने वाले एमएस धोनी 7 जुलाई 2025 को अपना 44वां जन्मदिन मनाने वाले हैं। तो वहीं, धोनी...