Skip to main content

ताजा खबर

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली हार के बाद टूट गए हैं पैट कमिंस, प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को लेकर कही ऐसी बात

Hardik Pandya and Pat Cummins (Pic Source-X)
Hardik Pandya and Pat Cummins (Pic Source-X)

पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद को IPL 2025 के 41वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस के हाथों 7 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद हैदराबाद के लिए प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें खत्म सी हो गई है। दरअसल, वैसे ही इस सीजन टीम का परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं रहा है, ऐसे में अब मुंबई के खिलाफ उनके बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया।

एक समय ऐसा था जब 35 के स्कोर पर हैदराबाद की आधी टीम पवेलियन में थी, तब अभिनव मनोहर और हेनरिक क्लासेन ने 99 रनों की साझेदारी कर टीम को 143 के स्कोर तक पहुंचाया। मैच के बाद कप्तान पैट कमिंस का दर्द छलका और उन्होंने कहा कि टीम को एक ऐसे खिलाड़ी की जरूरत थी जो सबकुछ संभाल सके।

हार के बाद SRH के कप्तान पैट कमिंस ने क्या कहा?

पैट कमिंस ने मैच के बाद कहा, “अभिनव और क्लासी (हेनरिक क्लासेन) ने हमें अच्छा स्कोर दिया, लेकिन हम इस पारी को आगे नहीं बढ़ा पाए। हमें एक ऐसे खिलाड़ी की जरूरत थी जो टीम को सही से संभाल सके।”

पिच को लेकर सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान बोले, “आपको यहां अपनी पारी बनानी होती है, अगर आप कुछ गेंदों का सामना करते हैं तो आप पकड़ बना सकते हैं। हमारे पहले गेम में अंतर जहां हमने 280 के आसपास रन बनाए और फिर उसी पिच पर हम हार गए। टी20 में, मार्जिन भी बहुत कम होता है, आपको दिए गए दिन पर अच्छा प्रदर्शन करना होता है।”

मैच जीतने के बाद गदगद नजर आए हार्दिक पांड्या

मैच जीतने के बाद हार्दिक पांड्या ने कहा कि, ‘खुशी हो रही है, लगातार जीत रहे हैं। काफी खुश हूं कि हमारे खिलाड़ी खेल को अच्छी दिशा में लेकर जा रहे हैं. रोहित, सूर्या, बोल्ट, दीपक, सभी महसूस कर रहे हैं कि अगर वे एक बार सही रास्ते पर आ जाएं, तो टीम को बेहतर संयोजन मिलता है. टीम के सभी खिलाड़ियों ने बेहतर खेल दिखाया है. पूर्ण रूप से यह काफी अच्छी जीत है।

पंड्या ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि, ‘मैं हमेशा पहले से बनाए हुए प्लान पर निर्भर नहीं रहना चाहता हूं. मैच को देखना चाहता हूं और उसके हिसाब से प्रतिक्रिया देना चाहता हूं। युवा क्रिकेटर पुथुर की गेंदबाजी पर उन्होंने अपना विचार साझा करते हुए कहा, ‘एक वक्त हम चाहते थे कि उसे मौका दें, वह कुछ रिस्क ले और हमें विकेट निकालकर दे. लेकिन इस युवा खिलाड़ी को ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिला, उसके लिए यह मुश्किल घड़ी थी. मैं इसे समझ सकता हूं.’

আরো ताजा खबर

मैं गारंटी दे सकता हूं कि भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप मैच नहीं होगा: केदार जाधव 

Kedar Jadhav (Image Credit Twitter X)एशिया कप 2025 की शुरुआत से पहले भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और भाजपा नेता केदार जाधव ने भारत पाकिस्तान मुकाबले पर अपनी टिप्पणी दी।...

एशिया कप में कौन है सेंचुरी शहंशाह, जानें टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टाॅप 5 खिलाड़ियों के बारे में

Sachin Tendulkar (Image Credit- Twitter X)एशिया कप 2025 की शुरुआत होने जा रही है, जो कि 9 सितम्बर से शुरू होकर 28 सितम्बर तक चलेगा। इस टूर्नामेंट में सारी एशियाई...

SM Trends: 18 अगस्त के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

Sarfaraz Khan (Image Credit- Twitter X)युवा भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान ने बुची बाबू ट्राॅफी में टीएनसीए XI के खिलाफ पहले दिन मुंबई के लिए खेलते हुए शानदार शतक जड़ा। इंग्लैंड...

18 अगस्त, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

evening news headlines (image via X)1. ‘भारत बनाम पाकिस्तान मैच नहीं होगा, मेरा दावा है’: पूर्व बल्लेबाज का दावा हालांकि यह अनिश्चित है कि दोनों टीमें एशिया कप में आमने-सामने...