Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2025: PBKS बनाम KKR मैच के टाॅप-3 मोमेंट्स पर डालिए एक नजर 

IPL 2025 PBKS बनाम KKR मैच के टाॅप-3 मोमेंट्स पर डालिए एक नजर

IPL 2025, PBKS vs KKR (Image Credit- Twitter X)

पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच जारी आईपीएल 2025 का 31वां मैच आज 15 अप्रैल, मंगलवार को न्यू चंडीगढ़ के मुलांपुर स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस लो स्कोरिंग मुकाबले में पंजाब ने केकेआर को 16 रनों से हरा दिया है।

पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने केकेआर के सामने जीत के लिए 112 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसका पीछा करते हुए केकेआर सिर्फ 95 रनों पर सिमट गई। आइए जानते हैं इस मैच के टाॅप-3 मोमेंट्स पर एक नजर:

1. हर्षित राणा की गेंदबाजी

मुकाबले में दाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 25 रन देते हुए तीन बड़े विकेट हासिल किए। उन्होंने मुकाबले में पंजाब किंग्स के टाॅप ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया।

हर्षित ने इनफाॅर्म प्रियांश आर्या (22), प्रभसिमरन सिंह (30) और श्रेयस अय्यर (0) को कैच आउट कराया। टाॅप ऑर्डर में जल्दी विकेट खोने की वजह से मैच में पंजाब बड़ा स्कोर बनाने में असफल रही। राणा की गेंदबाजी मैच में पहला बड़ा मोमेंट रही।

2. पंजाब किंग्स द्वारा पावरप्ले में 4 विकेट खोना

केकेआर के खिलाफ टाॅस जीतकर पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन टीम के लिए यह फैसला आज बुरी तरह फ्लाॅप साबित हुआ। पूरी टीम 15.3 ओवरों में सिर्फ 111 रनों पर ही सिमट गई।

तो वहीं, टीम ने पावरप्ले में ही चार विकेट गंवा दिए। इनफाॅर्म प्रियांश आर्या (22), प्रभसिमरन सिंह (30) और श्रेयस अय्यर (0) बड़ी पारी नहीं खेल पाए, तो जारी सीजन का पहला मैच खेल रहे जोश इंग्लिश (2) वरुण के खिलाफ बोल्ड आउट हो गए। यह मैच का दूसरा बड़ा मोमेंट रहा।

3. युजवेंद्र चहल की कमाल की गेंदबाजी

मुकाबले में पंजाब से मिले 112 रनों के टारगेट का केकेआर पीछा कर रही थी, तो जब अंजिक्य रहाणे (17) और अंगकृष रघुवंशी (37) बल्लेबाजी कर रहे थे, तो लग रहा था कि वह आसानी से मैच को अपने नाम कर लेगी।

लेकिन चहल ने इन दोनों को आउट करने के बाद रिंकू सिंह (2) और रमनदीप सिंह (0) को आउट कर, पंजाब की मैच में वापसी करवाई। चहल ने चार ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। यह मैच का तीसरा बड़ा मोमेंट रहा।

আরো ताजा खबर

‘उसे एहसास हुआ कि कोहली की नकल करना एक गलती थी’ कप्तान शुभमन गिल के नजरिए पर पूर्व भारतीय ने दिया बड़ा बयान

Shubman Gill (Image Credit- Twitter X) पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया की कमान संभाल रहे कप्तान शुभमन गिल के नजरिए की तारीफ करते हुए...

क्या भारत सरकार करा सकती है एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान का मैच रद्द ?

India vs Pakistan (image via X)एशिया कप 2025, जो 9 से 28 सितंबर तक यूएई में होना है, 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला धमाकेदार मुकाबला...

RCB ने 2019 में विराट कोहली को कप्तानी से हटाने की कोशिश की थी, मोईन अली का खुलासा

Moeen Ali and Virat Kohli (image via X)रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के पूर्व ऑलराउंडर मोईन अली ने हाल ही में खुलासा किया कि फ्रेंचाइजी ने 2019 में विराट कोहली को...

WI vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम टी20 मैच में वेस्टइंडीज को 3 विकेट से हराकर सीरीज 5-0 से क्लीन स्वीप की

West Indies vs Australia (image via Getty Images)ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार (28 जुलाई) को अंतिम टी20 मैच में वेस्टइंडीज को तीन विकेट से हराकर 5-0 से शानदार जीत हासिल की। इस...