Skip to main content

ताजा खबर

अभिषेक शर्मा ने बल्ले से मचाई तबाही, IPL इतिहास के इन 7 रिकॉर्ड्स को किया ध्वस्त

अभिषेक शर्मा ने बल्ले से मचाई तबाही, IPL इतिहास के इन 7 रिकॉर्ड्स को किया ध्वस्त

Abhishek Sharma (Photo Source: BCCI)

आईपीएल 2025 के 27वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 8 विकेट से शानदार जीत हासिल की। टीम ने 18.3 ओवरों में आसानी से 246 रनों का पीछा कर लिया। बता दें, यह आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे सफल रन चेज है। SRH की जीत में सबसे बड़ी भूमिका अभिषेक शर्मा ने निभाई, जिन्होंने 55 गेंदों में 14 चौके और 10 छक्कों की मदद से 141 रन की विस्फोटक पारी खेली।

अभिषेक ने मात्र 40 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था। उन्होंने आईपीएल इतिहास की पांचवीं सबसे तेज सेंचुरी लगाई और वह आईपीएल में सबसे तेज शतक ठोकने वाले तीसरे भारतीय भी बन गए। पंजाब किंग्स के खिलाफ ऐतिहासिक पारी के बाद अभिषेक शर्मा ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। आइए आपको बताते हैं।

अभिषेक शर्मा के रिकॉर्ड्स पर डालिए नजर-

1. SRH के लिए हाईएस्ट स्कोर – 141(55)

डेविड वॉर्नर को पछाड़ अभिषेक शर्मा आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। वॉर्नर ने 2017 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 126 रन की पारी खेली थी।

2. IPL में लक्ष्य का पीछा करते हुए हाईएस्ट स्कोर – 141(55)

अभिषेक शर्मा आईपीएल के इतिहास में रन चेज में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने मार्कस स्टोइनिस को पीछे छोड़ा जिन्होंने लखनऊ के लिए खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ नाबाद 124 रन बनाए थे।

3. IPL में एक पारी में दूसरे सबसे अधिक छक्के लगाने वाले भारतीय – 10

अभिषेक शर्मा आईपीएल की एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं। इस लिस्ट में मुरली विजय पहले स्थान पर है, जिन्होंने 2010 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 11 छक्के लगाए थे।

4. SRH के लिए दूसरा सबसे तेज शतक – 40 गेंदें

अभिषेक शर्मा आईपीएल इतिहास में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे तेज शतक जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इस लिस्ट में पहले स्थान पर ट्रैविस हेड है जिन्होंने 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 39 गेंदों में यह कारनामा किया था।

5. IPL में सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले भारतीय बने- 141 रन

अभिषेक शर्मा केएल राहुल को पछाड़ आईपीएल में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय बन गए हैं। राहुल ने 2020 में पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए 132 रन की नाबाद पारी खेली थी।

6. IPL में तीसरा सबसे बड़ा स्कोर – 141(55)

अभिषेक शर्मा आईपीएल के इतिहास में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। लिस्ट में क्रिस गेल (175) पहले स्थान और ब्रैंडन मैकुलम (158) दूसरे स्थान पर है।

7. IPL में पांचवा सबसे तेज शतक – 40 गेंदें

अभिषेक शर्मा आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं। इस लिस्ट में क्रिस गेल (30 गेंद), युसूफ पठान (37), डेविड मिलर (38 गेंद), ट्रैविस हेड (39 गेंद) और प्रियांश आर्या (39 गेंद) शामिल है।

আরো ताजा खबर

ENG vs IND: ‘बिगड़ैल बच्चे जैसी हरकत’- संजय मांजरेकर ने बेन स्टोक्स पर निशाना साधा

Sanjay Manjrekar and Ben Stokes (image via X)पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ कराने के लिए भारतीय बल्लेबाजों रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर द्वारा हाथ मिलाने से...

ENG vs IND: ‘पीढ़ियां इस बारे में बात करेंगी’: गौतम गंभीर ने ऋषभ पंत के लिए बांधे तारीफों के पुल

Gautam Gambhir and Rishabh Pant (image via X)भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने कहा कि ऋषभ पंत ने वह नींव रखी है जिस पर मौजूदा भारतीय टीम का करैक्टर...

ENG vs IND: बेन स्टोक्स ने हाथ मिलाकर करना चाहा ‘ड्रा’, जडेजा-सुंदर ने ठुकराया, देखें वीडियो

IND vs ENG 4th test 5th day (image via X)इंग्लैंड और भारत के बीच चौथे टेस्ट मैच के आखिरी घंटे में, मेजबान कप्तान बेन स्टोक्स ने क्रीज पर मौजूद बल्लेबाजों...

28 जुलाई, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Gautam Gambhir, Ben Stokes and Ambati Rayudu (image via X)1. ENG vs IND 4th Test: मैनचेस्टर टेस्ट मैच ड्राॅ, गिल-जडेजा-सुंदर ने शतक जड़कर भारत को पारी की हार से बचाया...