Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2025: रजत पाटीदार की पारी रही Play Of The Day,‌ मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच में

IPL 2025 रजत पाटीदार की पारी रही Play Of The Day‌ मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच में

Rajat Patidar (Pic Source-X)

आज यानी 7 अप्रैल को आईपीएल 2025 का शानदार मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 12 रन रहते अपने नाम किया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से सभी खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने निराशाजनक गेंदबाजी की।

इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 221 रन बनाए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं हुई थी और सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट चार रन बनाकर आउट हो गए थे। हालांकि टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 8 चौके और दो छक्कों की मदद से 67 रन की मैच विनिंग पारी खेली। विराट कोहली ने अपनी इस पारी के दौरान मुंबई इंडियंस के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ तगड़ा प्रहार किया।

विराट कोहली के अलावा कप्तान रजत पाटीदार ने 64 रन की विस्फोटक पारी खेली। रजत पाटीदार ने अपनी इस पारी के दौरान पांच चौके और चार छक्के जड़े। रजत पाटीदार की यह पारी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए काफी महत्वपूर्ण थी। विराट कोहली और रजत पाटीदार के बीच तीसरे विकेट के लिए 48 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई और फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान ने जितेश शर्मा के साथ पांचवें विकेट के लिए 69 रन की तूफानी साझेदारी की।

विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने 40* रन का योगदान दिया। मुंबई इंडियंस की ओर से कप्तान हार्दिक पांड्या ने चार ओवर में 45 रन देकर दो विकेट झटके जबकि घातक तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने भी 2 विकेट अपने किए।

काम ना आई तिलक वर्मा की मैच विनिंग पारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं हुई थी और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 17 रन बना कर आउट हो गए थे। विल जैक्स भी 22 रन ही बना पाए। सूर्यकुमार यादव ने भी 28 रन की निराशाजनक पारी खेली। हालांकि टीम की ओर से तिलक वर्मा ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 56 रन बनाए जबकि कप्तान हार्दिक पांड्या ने 42 रन का योगदान दिया। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने आरसीबी के गेंदबाजों के ऊपर दबाव बनाया हुआ था। हालांकि दोनों खिलाड़ियों का विकेट गिरने के बाद मुंबई इंडियंस इस मैच में पूरी तरह से पीछे हो गई।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से क्रुणाल पांड्या ने चार ओवर में 45 रन देकर चार विकेट झटके जबकि यश दयाल और जोश हेजलवुड ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। 1 विकेट भुवनेश्वर कुमार ने लिया। इस जीत के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 6 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर आ चुकी है जबकि मुंबई इंडियंस के पांच मैच में सिर्फ दो ही अंक है।

আরো ताजा खबर

SM Trends: 27 जुलाई के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

Social media trends (image via X)भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैच का पाचवा दिन शुरू हो गया है और केएल राहुल बेन स्टोक्स की गेंद पर 90 के स्कोर पर आउट...

27 जुलाई, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Cameron Green, Kuldeep Yadav and Tilak Verma (image via X)1. कानूनी पचड़े में फंसे नीतीश कुमार रेड्डी, 5 करोड़ रुपये का मुकदमा टीम इंडिया और सनराइजर्स हैदराबाद के ऑलराउंडर नितीश...

दलीप ट्रॉफी 2025: तिलक वर्मा साउथ जोन के कप्तान, संजू सैमसन टीम में नहीं

Tilak Verma (image via X)तिलक वर्मा अगस्त में होने वाली दलीप ट्रॉफी में साउथ जोन की कप्तानी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। बीसीसीआई ने आगामी संस्करण के लिए...

कानूनी पचड़े में फंसे नीतीश कुमार रेड्डी, 5 करोड़ रुपये का मुकदमा

Nitish Kumar Reddy (image via X)टीम इंडिया और सनराइजर्स हैदराबाद के ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी कानूनी मुसीबत में फंस गए हैं, क्योंकि उनकी पूर्व एजेंसी स्क्वायर द वन प्राइवेट लिमिटेड...