Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2025: LSG ने सनराइजर्स हैदराबाद को किया पस्त, 5 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में की जबरदस्त वापसी

IPL 2025: LSG ने सनराइजर्स हैदराबाद को किया पस्त, 5 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में की जबरदस्त वापसी

>SRH vs LSG (Pic Source-X/ IPL)

आईपीएल 2025 के सातवें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हरा दिया है। पहले मैच में मिली हार के बाद LSG ने जबरदस्त वापसी की है और इस मुकाबले को अपने नाम करते हुए टूर्नामेंट में जीत का खाता खोल लिया है। टीम के लिए निकोलस पूरन ने 70 रनों की तूफानी पारी खेली, जबकि मिचेल मार्श ने 52 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।

बता दें कि हैदराबाद से मिले 191 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ की शुरुआत अच्छी नहीं रही और एडन मार्करम सिर्फ 1 रन बनाकर मोहम्मद शमी का शिकार बन गए। हालांकि, इसके बाद निकोलस पूरन और मिचेल मार्श ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शतकीय साझेदारी निभाई और SRH से मैच काफी दूर कर दिया। पूरन ने सिर्फ 18 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।

पूरन ने खेली 70 रनों की पारी

ऐसा लग रहा था कि वह मैच खत्म करके वापस लौटेंगे, लेकिन 70 रनों की पारी खेलने के बाद वह पैट कमिंस की गेंद पर LBW आउट हुए। उन्होंने 26 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्के की मदद से ये रन बनाए। वहीं मिचेल मार्श ने 31 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 52 रनों का पारी खेली।

अंत में डेविड मिलर और अब्दुल समद ने बिना कोई जोखिम उठाए टीम को जीत दिलाई। लखनऊ ने 16.1 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मिलर 13* रन और समद 22* रन बनाकर नाबाद लौटे। हैदराबाद की ओर से पैट कमिंस सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने दो विकेट हासिल किए।

शार्दुल ठाकुर की कमाल की गेंदबाजी

इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। इस पर SRH ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए। टीम के लिए ट्रैविस हेड ने सबसे अधिक 47 रनों की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। वहीं नितीश रेड्डी ने 32 और अनिकेत वर्मा ने 36 रन बनाए। क्लासेन के बल्ले 26 रन आए।

LSG की ओर से शार्दुल ठाकुर ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए चार विकेट हासिल किए। इसके अलावा आवेश खान, दिग्वेश राठी, रवि बिश्नोई और प्रिंस यादव को 1-1 विकेट मिला।

আরো ताजा खबर

9 जुलाई, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

(Image Credit- Twitter X)1. ENG vs IND: तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया प्लेइंग 11 का ऐलान, 4 साल बाद हुई इस गेंदबाज की टीम में वापसी ENG vs...

SM Trends: 9 जुलाई के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

(Image Credit- Twitter X)इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भारतीय टीम के खिलाफ 10 जुलाई से खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग 11 की घोषणा कर दी है।...

“अभी दो दिन पहले ही दाढ़ी रंगी है…” टेस्ट क्रिकेट छोड़ने पर पहली बार बोले विराट कोहली

Virat Kohli (Image Credit- Twitter X)लम्बे समय के बाद भारतीय क्रिकेट सुपरस्टार विराट कोहली ने अब अपने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की वजह पर बात की है। लंदन में...

ENG vs IND: तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया प्लेइंग 11 का ऐलान, 4 साल बाद हुई इस गेंदबाज की टीम में वापसी 

England Test Team. (Image Source: ECB Twitter)ENG vs IND: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग 11 की घोषणा कर दी है। बता...