Skip to main content

ताजा खबर

IPL में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज, विराट नंबर 2 पर

IPL में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज विराट नंबर 2 पर

Virat Kohli (Photo Source: IPL/BCCI)

MOST half Century in IPL History: IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा हाफ सेंचुरी बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो इसमें भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा है। लेकिन टॉप पर एक विदेशी खिलाड़ी का नाम है जो अब आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुका है। ऐसे में भारत के विराट कोहली के पास मौका है कि वह इस खिलाड़ी के रिकॉर्ड को तोड़ दे।

IPL में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज

इस लिस्ट में टॉप पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का नाम है। दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने आईपीएल में सबसे ज्यादा हाफ सेंचुरी लगाई हैं. 184 मैचों में उन्होंने 62 अर्धशतक लगाए हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा हाफ सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। कोहली ने 252 मैचों में 55 हाफ सेंचुरी लगाई हैं. इसके अलावा उन्होंने 8 सेंचुरी भी लगाई हैं। कोहली आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने इस लीग में 8000 से ज्यादा रन बनाए हैं।

शिखर धवन ने आईपीएल में कई टीमों का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने कुल 222 मैचों में 51 हाफ सेंचुरी लगाई हैं. धवन ने इसके अलावा दो सेंचुरी भी जड़ी हैं। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने दिल्ली कैपिटल्स, डेक्कन चार्जर्स, मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का प्रतिनिधित्व किया है।

मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान  ने 257 मैचों में 43 हाफ सेंचुरी लगाई हैं। वह आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा हाफ सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। रोहित ने मुंबई इंडियंस से पहले डेक्कन चार्जर्स के लिए भी अपना क्रिकेट खेला है। उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने पांच खिताब अपने नाम किया।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के इस साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ने 184 आईपीएल मैचों में 40 हाफ सेंचुरी लगाई हैं। डि विलियर्स ने तीन सेंचुरी भी जड़ी हैं। एबीडी आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी खेले हैं। लेकिन उन्होंने RCB के लिए खेलते हुए सबसे अधिक सफलता हासिल की।

আরো ताजा खबर

संजू सैमसन बने केरल क्रिकेट लीग नीलामी में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी, कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने 28.80 लाख में खरीदा

Sanju Samson (Image Credit- Twitter X)केरल क्रिकेट लीग की नीलामी में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने सबसे महंगे खिलाड़ी होने का इतिहास रच दिया है। दूसरे सीजन की शुरुआत...

ENG vs IND 2025: भारतीय गेंदबाजी के खिलाफ इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रुक, जैमी स्मिथ ने रचा इतिहास

ENG vs IND 2nd Test (Image Credit- Twitter X)इंग्लैंड और भारत के बीच एजबेस्टन में खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन, इंग्लैंड...

U-19 क्रिकेट में वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, बन गए ऐसा करने वाले एकमात्र खिलाड़ी 

Vaibhav Suryavanshi (Image Credit- Twitter X)एक तरफ जहां भारत की सीनियर टीम इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में बल्लेबाजी में कीर्तिमान स्थापित कर रही है। तो वहीं, अंडर-19 टीम...

5 जुलाई , Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Suresh Raina & Ben Stokes (Photo Source: Getty/X)1) बड़े परदे पर डेब्यू करने जा रहे हैं सुरेश रैना, इस फिल्म से करेंगे अपने करियर की शुरुआत पूर्व भारतीय क्रिकेटर और चेन्नई...