Skip to main content

ताजा खबर

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में टीम इंडिया को इन 3 खिलाड़ियों से रहना होगा सावधान, जानें कौन हैं वो

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में टीम इंडिया को इन 3 खिलाड़ियों से रहना होगा सावधान, जानें कौन हैं वो

New Zealand Team (Photo Source: Getty Images)

न्यूजीलैंड की टीम रविवार को भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में अपने हर ट्रंप कार्ड का इस्तेमाल करना चाहेगी। ग्रुप-स्टेज के मुकाबले में रोहित शर्मा एंड कंपनी द्वारा अपनाई गई स्पिन टू विन वाली रणनीति का उन्हें अनुभव है। हालांकि, कीवी टीम के पास कई ऐसे मैच विनर खिलाडी हैं जिनसे भारत को भी सावधान रहने की जरूरत है। स्टार स्पोर्ट्स द्वारा शेयर किए गए वीडियो में अंबाती रायुडू ने बताया कि, भारतीय टीम को फाइनल मैच में किन 3 प्लेयर्स से सावधान रहने की जरूरत है।

मिडिल ओवर्स में मिचेल सैंटनर की स्पिन गेंदबाजी

न्यूजीलैंड का गेंदबाजी आक्रमण कप्तान मिचेल सेंटनर के बाएं हाथ के स्पिन के इर्द-गिर्द घूमता रहा है, खासकर दुबई में। हालांकि ग्रुप स्टेज के जितने भी मुकाबले पाकिस्तान में खेले गए वहां बल्लेबाजी के लिए अनुकूल पिच देखने को मिला, लेकिन वहां भी सैंटनर काफी असरदार दिखे। उन्होंने लाहौर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल में अपने शानदार स्पेल के दौरान इस बात को साबित किया, जहां उन्होंने मिडिल ओवरों में 43 रन देकर 3 विकेट लेकर अफ्रीकी टीम को परेशान किया। ऐसा भी कुछ वो दुबई की पिच पर भी कर सकते हैं, जहां स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है।

टॉप ऑर्डर में रचिन रवींद्र की गेंदबाजी

तीन मैचों में दो शतकों के साथ टॉप ऑर्डर बल्लेबाज रचिन रवींद्र भारतीय गेंदबाजों के लिए सबसे बड़ा खतरा बने हुए हैं। उन्होंने तीन मैचों में 75.33 की औसत से 226 रन बनाए हैं, जिससे कीवी बल्लेबाजी लाइन-अप मजबूत हुई है। अगर भारत को फाइनल मैच जीतना है तो उन्हें हर हाल में रचिन रवींद्र को जल्दी आउट करना होगा। अगर भरतीय गेंदबाज ऐसा करने में सफल रहते हैं तो यह उनके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।

डेवोन कॉनवे बन सकते हैं भारत के लिए बड़ा खतरा

दिलचस्प बात यह है कि रायुडू ने फाइनल में कॉनवे की प्लेइंग इलेवन में वापसी की भविष्यवाणी की थी और भारत को चेतावनी दी थी कि वे बाएं हाथ के बल्लेबाज के आक्रामक रवैए को नजरअंदाज न करें। उन्होंने इस चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के लिए पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ़ पहले दो मैच खेले, जिसमें उन्होंने क्रमशः 10 और 30 रन बनाए।

तब से यह ओपनर प्लेइंग इलेवन से बाहर है, जिसके बाद कीवी टीम ने भारत के खिलाफ़ ग्रुप मैच और दक्षिण अफ़्रीका के खिलाफ़ सेमीफ़ाइनल में विल यंग और रवींद्र के साथ ओपनिंग करने का विकल्प चुना। हालांकि फाइनल मैच के लिए प्लेइंग XI में उनकी वापसी कर सकती है और वहां वो भारत के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं।

আরো ताजा खबर

शुभमन गिल की अगुवाई में अच्छा खेल रही टीम, लेकिन विदेशी मीडिया करती है कप्तानों पर हमला: रविचंद्रन अश्विन

Team India (Image Credit- Twitter X)पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने नए भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल की जमकर तारीफ की। उन्होंने गिल को शांत और सहज स्वभाव का इंसान...

ENG vs IND: 100 साल से चले आ रहे डॉन ब्रैडमैन के विश्व रिकाॅर्ड्स तोड़ने के लिए तैयार शुभमन गिल, कोहली और गावस्कर को भी छोड़ सकते हैं पीछे 

  Shubman Gill (Image Credit- Twitter/X)भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की धमाकेदार शुरुआत की है और पहले दो मैचों में ही 585...

10 जुलाई, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

(Image Credit- Twitter X)1. SL vs BAN 2025: टी20 सीरीज से बाहर हुए वानिंदु हसरंगा, हैमस्ट्रिंग की चोट बनी बड़ी वजह श्रीलंका क्रिकेट टीम को बांग्लादेश के साथ होने वाली टी20...

SL vs BAN 2025: टी20 सीरीज से बाहर हुए वानिंदु हसरंगा, हैमस्ट्रिंग की चोट बनी बड़ी वजह

Wanindu Hasaranga. (Image Source: X) श्रीलंका क्रिकेट टीम को बांग्लादेश के साथ होने वाली टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज से पहले बड़ा झटका लगा है। श्रीलंकाई टीम के स्टार लेग स्पिनर और...