Skip to main content

ताजा खबर

‘रिवर्स स्विंग को वापस लाया जाए’, मोहम्मद शमी ने आईसीसी से की खास अपील

‘रिवर्स स्विंग को वापस लाया जाए’, मोहम्मद शमी ने आईसीसी से की खास अपील

Mohammed Shami (Image Credit- Twitter X)

भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल से एक खास अपील की है। शमी ने गेंद पर लार के इस्तेमाल की दोबारा मंजूरी को लेकर आईसीसी से आग्रह किया है।

बता दें कि, आईसीसी ने गेंद पर लार लगाने से बैन किया हुआ है, जिससे तेज गेंदबाजों को रिवर्स स्विंग कराने में मदद मिलती है। लेकिन अब गेंदबाज इसका इस्तेमाल नहीं कर पाते, जिससे उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। यह फैसला आईसीसी ने Covid-19 के दौरान लिया था।

शमी ने कहा कि कई गेंदबाजों ने आईसीसी से लार पर प्रतिबंध पर दोबारा विचार करने का आग्रह किया है। इन गेंदबाजों का तर्क है कि इससे मुकाबले के दौरान बल्लेबाज और गेंदबाजों के बीच सही संतुलन बना रहेगा। शमी ने कहा, हम रिवर्स स्विंग करने का प्रयास करते हैं, लेकिन आप गेंद पर लार का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। हम लगातार लार का इस्तेमाल करने की मंजूरी मांग रहे हैं और रिवर्स स्विंग होने से खेल दिलचस्प हो जाएगा। मैं लय वापस हासिल करने की कोशिश कर रहा हूं और टीम के लिए अतिरिक्त योगदान देना चाहता हूं। दो विशेषज्ञ तेज गेंदबाज टीम में नहीं है और मेरे ऊपर ज्यादा जिम्मेदारी है।’

उन्होंने आगे कहा,  ‘जब आप अकेले मुख्य तेज गेंदबाज हैं और दूसरा ऑलराउंडर है तो तो कार्यभार रहता है। आपको विकेट लेकर मोर्चे से अगुवाई करनी होती है। मुझे इसकी आदत हो गई है और मैं अपना शत-प्रतिशत से अधिक देने की कोशिश कर रहा हूं।’

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड का होगा आमना-सामना

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में टीम इंडिया ने अपनी जगह बना ली है। उन्होंने पहले सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद फाइनल में अपनी जगह पक्की की। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराया।

इस तरह अब 9 मार्च को होने वाले फाइनल मुकाबले में भारत का सामना न्यूजीलैंड से होगा। मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मैच में घातक गेंदबाजी करते हुए 48 रन देकर तीन विकेट झटके थे। अब फाइनल में भी अनुभवी खिलाड़ी अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे।

আরো ताजा खबर

ऋषभ पंत ने तोड़ा विव रिचर्ड्स का रिकॉर्ड, अब इस मामले में पहुंच गए टॉप पर

Rishabh Pant (Image Credit- Twitter X)भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। हालांकि, वह अपनी पारी को शतक में...

KL Rahul ने लॉर्ड्स में ठोका ऐतिहासिक शतक, विराट-सचिन जैसे दिग्गज भी नहीं कर पाए थे ऐसा

KL Rahul (Photo Source: Getty)अनुभवी भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने शनिवार को भारत-इंग्लैंड लॉर्ड्स टेस्ट में शानदार शतक जड़कर सुर्खियां बटोरीं। सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरे राहुल ने पहली...

VIDEO: बुमराह से बचने के लिए बेईमानी पर उतारू हुए अंग्रेज, शुभमन गिल ने गुस्से में आकर दी गाली

IND vs ENG (Photo Source: Getty)भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट मैच में तीन दिन का खेल समाप्त होने के बाद दोनों टीमें 387-387 रनों की बराबरी...

ENG vs IND 2025: टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने ऋषभ पंत

Rishabh Pant (image via X)भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत ने लॉर्ड्स में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन, टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए संयुक्त रूप से दूसरे सबसे...